भोजपुरी स्टार Ritesh Pandey व Kajal Raghavani की फिल्म ‘Prajatantra’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

| 07-10-2022 5:21 PM 57
The banging trailer of Bhojpuri star Ritesh Pandey and Kajal Raghavani's film 'Prajatantra' released

भोजपुरी सुपर स्टार Ritesh Pandey और सुपर हॉट एक्ट्रेस Kajal Raghavani की फिल्म ‘Prajatantra’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया. फिल्म का ट्रेलर फटाफट वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में रितेश और काजल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है. “Prajatantra” फिल्म एक राजनीति पर आधारित फिल्म हैं, जो लोगों के दिल को छू रही है. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है.

फिल्म ‘Prajatantra’ राजनीति के साथ-साथ दर्शकों को जोरदार एक्शन भी देखने को मिलने वाला है. फिल्म “Prajatantra” का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन व जे एम एस इन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज एवम एक्सुअल मूवीज बैनर तले किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा हैं तो वहीं इस फिल्म की कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. इस फिल्म को एच एस पवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद का है.

The banging trailer of Bhojpuri star Ritesh Pandey and Kajal Raghavani's film 'Prajatantra' released

फिल्म को संगीत से मधुकर आनंद ने सजया है वहीं इस फिल्म की मार्केटिंग की बागडोर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संभाला है. इसके गीत विनय बिहारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सत्या सावरकर व सोनू सरगम ने लिखे है. इस फिल्म के बारे में फटाफट डिजिटल के ऑनर के सी चौधरी जी व उज्जवल छावड़ा (सोनू जी) बताया कि ये फिल्म एकदम नई सोच और कहानी के साथ बनाई गई है, जो दर्शको को भरपुर मनोरंजन करेगी. इसमें दर्शकों को एक्शन और राजनीति के अलावा एक स्वीट सी प्रेम कहानी भी मिलेगी. फिल्म में रितेश और काजल के साथ संजय पांडेय और विनीत विशाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.