खेसारी लाल यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, 'Gajab Jeevan Jihi' को मिले इतने लाख व्यूज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
खेसारी लाल यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, 'Gajab Jeevan Jihi' को मिले इतने लाख व्यूज

खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष2 का गाना  'गजब जीवन जिहि' रिलीज किया गया है. जिसे महज कुछ ही घंटों में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए है. गाने को दर्शकों का भर भरकर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. यही वजह है कि गाने में यूट्यूब पर झंडे गाड़ दिए हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज खेसारी लाल यादव और अदाकारा माही श्रीवास्तव का धमाकेदार गाना 'गजब जीवन जिहि' को 11 लाख से ज्यादा बार देख व सुना गया है वही इसको 1.1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. गाने को दर्शकों ने हाथोंहाथ उठा लिया है. यही तो जादू है खेसारी लाल यादव का जो दर्शकों के सर चढकर बोलता है. गाने में खेसारी ने राजस्थानी लुक कैरी किया है. जिसमें वे हैंडसमहंक लग रहे हैं. वही माही घाघरा चोली में गजब की कयामत नजर आ रही हैं.

गाने में माही का अंदाज कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है. जिस पर वे कहती कि रिस्की हूँ मैं रिस्की हूँ मैं रिस्की हूँ मैं रिस्की हूँ मैं...मुझे खुद भी पता नहीं किसकी हूँ...जेहि चीनी उहि किहनी वैसे पइसा देहि.... इस पर खेसारी कहते है... जौन तोहरे के पिहबू गज़ब जीवन जिहि..जौन तोहरे के पिहबू गज़ब जीवन जिहि....

गाने में खेसारी और माही की जोड़ी एक दम कमाल की लग रही है. गाने में फुल बैकग्राउंड डांसरों के साथ में माही और खेसारी एक दम जबर्दस्त तरीके से अपना परफॉर्मेंस दे रहे हैं. वही दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है. गाना ऐसा है कि आप डांस किये बिना राह नहीं सकेंगे. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है. वही इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है.

खेसारी लाल यादव ने गाने को इतना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए पूरी जनता जनार्दन का दिल से शुक्रिया अदा किया है और कहा कि मैं आगे भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करता रहूंगा. गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ये गाना हमारी उम्मीदों से भी ज्यादा अच्छा बना है इसलिए हमने सबसे पहले इसे रिलीज करने के बारे में सोचा और नतीजा आपके सामने हैं. गाने ने महज कुछ समय में मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. गाने को दर्शकों ने रिलीज के साथ ही सर आंखों पर उठा लिया है. इसमें गाने में आपको हर फेलेवर मिलेगा. गाने के शूट के समय को हमने बहुत ज्यादा एन्जॉय किया था. और आज दर्शक इसे देखकर एन्जॉय कर रहे हैं. गाने की इस सफलता के लिए मैं सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ.

निर्माता पराग पाटिल ने कहा कि संघर्ष 2 अपने आप में  एक अलग फिल्म होने वाली है, जो दर्शकों को एक अलग ही अहसास करने वाली है. क्योंकि फिल्म में आपको इमोशन,  एक्शन और बेहतरीन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. हमने फिल्म को देश से लेकर विदेश तक शूट किया है. जो दर्शकों को फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म के सभी गानों में से एक को आज रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है.

Latest Stories