Advertisment

25 अप्रैल को आ रहा है निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का ट्रेलर

author-image
By Mayapuri Desk
25 अप्रैल को आ रहा है निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का ट्रेलर
New Update

भोजपुरी सिनेमा जगत की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. जी हां फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार सोशल मीडिया पर  इसकी घोषणा की है. उन्होंने एक पोस्टर के माध्यम से बताया है कि 25 अप्रैल सुबह 6:00 बजे संघर्ष 2 का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. जिसका इंतजार पिछले कई महीनों से भोजपुरिया दर्शकों कर रहे थे. जी हां आपका इंतजार खत्म करते हुए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी 25 अप्रैल को संघर्ष 2 का ट्रेलर लेकर आ रहा है. इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने अपना बेहद ही खास रिस्पांस दिया था. 

https://www.instagram.com/p/CrVvD_SMYyL/?igshid=YmMyMTA2M2Y%3D

जिसमें दर्शकों भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक देश भक्ति से परिपूर्ण टीजर  देखने को मिला. जिसमें कई वाओ मूवमेंट थे. तो देखते है कि अब ट्रेलर दर्शकों में दर्शकों को क्या क्या सरप्राइज मिलने वाला है. वही फिल्म में आपको तेलुगु और तमिल भाषा में भी देखने को मिलने वाली है. फिल्म में दर्शकों का खास अंदाज देखने को मिलने वाला है जैसे आपने काफी सोचा भी न होगा.  फिल्म का ट्रेलर देखने के साथ ही दर्शकों के इस बात का अंदाज हो जाएगा कि वाकई निर्माता रत्नाकर कुमार की संघर्ष 2 एक मेगा बजट फिल्म क्यों है. 

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है. जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट मेघाश्री नजर आने वाली हैं. फिल्म माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई देने वाली है.  खेसारी संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे. फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम,  रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है. 

ट्रेलर में दर्शकों को देश के साथ साथ विदेशी लोकेशन को भी देखने का मौका मिलने वाला है जहां खेसारी ने अपने संघर्ष  करते हुए दिखाई देने वाले हैं. फिल्म का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय,एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एमके गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा, रामचंद्र यादव, मार्केटिंग विजय यादव, स्टिल फ़ोटो पंकज सिंह,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, अखिलेश राय, लाइन प्रोड्यूसर(बैंकॉक) कुलबीर भाटिया है. 

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe