Bhojpuri News: निर्माता Ratnakar Kumar और Ritesh Pandey की फिल्म 'Aasra' का ट्रेलर हुआ रिलीज By Mayapuri Desk 25 Oct 2023 | एडिट 25 Oct 2023 04:53 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी सिनेमा जगत को नई पहचान दिलाने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी की एक से बढ़ाकर एक बेहतरीन फिल्मों का ट्रेलर रिलीज किया जा रहा है. निर्माता रत्नाकर कुमार और भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म 'आसरा' का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दी गया है. जिसमें रितेश पांडेय और अभिनेत्री सपना चौहान की खूबसूरत जोड़ी नजर आ रही है. आसरा के ट्रेलर में हर एक किरदार बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. वही इसके ट्रेलर में आपको प्यार, इश्क और मोहब्बत की गहराई नजर आएगी. कि कैसे एक आशिक अपनी मेहबूबा को पाने के लिए क्या क्या जतन करता है. ट्रेलर रितेश पांडेय और सपना चौहान को ईटभट्टे के कारखाने में काम करते हुए दिखाया गया है. जहां सपना को माटी के साथ ईटा बनाते हुए तो रितेश पांडेय ट्रैक्टर चलते हुए नजर आए. वही मनोज टाईगर को एक्टर के बड़े भाई के किरदार में दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में दिल को छू लेने वाली शायरी से होती है जोकि सपना की वॉइस ओवर में आती है. वो कहती है कि दिल की बात को इजहार कहते हैं और झुकी हुई निगाहों को इकरार कहते हैं सिर्फ पाने का नाम को इश्क़ नहीं खो जाने के नाम को भी प्यार कहते हैं. ट्रेलर में दिल छू लेने वाली मोहब्बत की सच्ची दास्ताँ पर आधारित जमीन से जुड़ी हुई है. उन्होंने एक ऐसा विषय चुना है जो गांव में अभावपूर्ण जीवन यापन करने वाली ईंट भट्ठे पर काम करके घर-परिवार का गुजर बसर करने वाली लड़की की कहानी है. पिता फौज में शहीद हो चुका है और गरीब माँ-बेटी को जीवन यापन करने के लिए ईट भट्ठा पर काम करना पड़ता है. उस लड़की से एक लड़का बेइंतहाँ प्यार कर बैठता है और उसे व उसके परिवार को आसरा देना चाहता है. लड़के के किरदार में सुपरस्टार रितेश पांडे हैं और ईंट भट्ठा पर काम करने वाली लड़की की भूमिका में अभिनेत्री सपना चौहान हैं. माँ बनी हैं अनीता रावत और फौजी पिता के रोल में अवधेश मिश्रा हैं. इस फिल्म में सभी कलाकारों को बेहद ही सदा और सिंपल लुक में दिखाया गया है. न कुछ खास मेकअप और न कोई ताम झाम है. इस लुक से ऐसा लगता है कि ये फिल्म समाज को कुछ अलग ही संदेश देने वाली फ़िल्म है. फ़िल्म के ट्रेलर को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर फिल्म आसरा का ट्रेलर रिलीज करने के लिए इससे बेहद कोई दिन हो ही नहीं सकता है. यह फिल्म बहुत ही सुंदर विषय पर बनाई गई है. जो दर्शकों को बहुत अच्छी सीख देंगी. क्योंकि सिनेमा समाज का दर्पण है इसलिए हमें बहुत ही सोच समझ कर फिल्म बनाना होता है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई रमणीय स्थलों पर की गई है. फिल्म की कहानी बहुत ही यूनिक है क्योंकि अनंजय रघुराज जब भी कोई कहानी लेकर आते हैं. तो वो बहुत ही हटके होती हैं. वही रितेश पांडे आज इंडस्ट्री में सुपरस्टार की पदवी हासिल कर चुके हैं. उनकी यह फिल्म दर्शकों के मन पर एक छाप छोड़ने वाली है. यह फिल्म अच्छी कहानी के साथ समाज में संदेश भी देती है. वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है. इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है. फिल्म के राइटर राकेश त्रिपाठी, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, बिजनेस हेड इमरोज अख्तर, म्यूजिक रजनीश मिश्रा सजन मिश्रा एवं शुभम तिवारी, लिरिक्स रजनीश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, शुभम सेगेरावल और दुर्गेश, एडिट कोमल वर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मनोज गुप्ता, दिलीप मिस्त्री और महेश आचार्य, बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, एक्शन प्रदीप खड़के और दिनेश यादव, टीज़र और ट्रेलर विकास पवार, पोस्ट प्रोडक्शन 3स्टूडियो, कॉस्टयूम डिजाइनर बादशाह खान, पीआरओ रंजन सिन्हा, ब्रजेश मेहर, रामचन्द्र यादव, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, प्रोडक्शन मैनेजर अख्तर, सोनू. फिल्म में मुख्य रूप से रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकार नजर आएंगे. ?si=nnBBVPhsfTpP1jkT हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article