Valentine Special Bhojpuri Romantic Songs: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन्स पर अकेले में देखे ये गाने

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Valentine Special Bhojpuri Romantic Songs

प्यार करने वालो को हर साल वैलेंटाइन वीक और वैलेंटाइन्स डे का बेसबरी से इंतज़ार रहता है. प्रेमी-प्रेमिका इन दिनों खुलकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं और कपल्स प्यार के रंग में डूबे नज़र आते हैं. जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि आज देशभर में प्रपोज डे मनाया जा रहा है. ऐसे में अब अगर आप भी अपने प्यार का इज़हार किसी से करना चाहते हैं और अपनी बेइंतहा मोहोबत्त से किसी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो भोजपुरी के इन गानों से आप अपने प्यार का दिल जीत सकते हैं. 

भोजपुरी जगत के मोस्ट रोमांटिक गाने 'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया' पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बेस्ट गानों में से एक हैं. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री की तरह आप भी अपनी लव लाइफ में प्यार घोल सकते हैं. आपको बता दें, ये गाना  सुपरहिट फिल्म सत्या का है और इस गाने को 27 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है.  

भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपरहिट गाना 'कटोरे कटोरे' भोजपुरी जगत में खूब सुना जाता है. जिस तरह इस गाने में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं वैसे ही जब आप ये गाना अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुनाएंगे तो वो भी आपके प्यार में ऐसे ही डूब जाएंगे और अपने प्यार में देसी तड़का लगाने के लिए आप इनका यह गाना सुन भी सकते हैं. 

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का सुपरहिट गाना 'पाला सटके' भी भोजपुरी के रोमांटिक गानों में से एक बेहतरीन गाना है. यह सुपरहिट गाना 19 मिलियन से भी ज़्यादा बार यूट्यूब पर सुना जा चुका है.

पवन सिंह और मोनालिसा ने इस गाने में कई बोल्ड सीन फिल्माए हैं. प्रोपोज़ डे के मौके पर आप भी अपने चाहने वालो के साथ इस गाने को इंजॉय क्र सकते हैं.   

Latest Stories