Advertisment

वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में इस शनिवार 15 जुलाई को B4U भोजपुरी पर देखिए फिल्म “सास भी कभी बहु थी”

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में इस शनिवार 15 जुलाई को B4U भोजपुरी पर देखिए फिल्म “सास भी कभी बहु थी”

सामाजिक और पारिवारिक विषय वस्तु पर बनी वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन कृत मैडज मूवी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “सास भी कभी बहु थी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर कल शनिवार 15 जुलाई 2023 को होगा. फिल्म का  B4U भोजपुरी पर संध्या साढ़े 6 बजे होगा. इसकी जानकारी B4U भोजपुरी के वौइस् प्रेजिडेंट संदीप सिंह की ओर से जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि सास – बहु के बीच के द्वंद्व को दर्शाने वाली फिल्म “सास भी कभी बहु थी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 15 जुलाई 2023 को संध्या 06:30 बजे और रिपिट टेलिकास्ट रविवार 16 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे से होगी. 

इसको लेकर फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म “सास भी कभी बहु थी” प्योर फैमली ड्रामा है. फिल्म सास के किरदार में किरण यादव और बहु के रूप में संचिता बनर्जी अपने अदाकारी से सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है. इसके अलावा फिल्म का हर किरदार दर्शकों को गुदगुदाने वाला है. फिल्म की कहानी से लेकर संवाद और गाने सभी मजेदार हैं. इसलिए हम फिल्म की पूरी टीम की ओर से टीवी के दर्शकों से अपील करेंगे कि वे इस फिल्म को अपने परिवार के साथ  मिल कर देखें. अभी से इसके लिए मन बना लें. कल शनिवार को शाम साढ़े 6 बजे और रविवार को सुबह 10 बजे से इस फिल्म को जरूर देखें. 

आपको बता दें कि महिला प्रधान फैमली ड्रामा फिल्म “सास भी कभी बहु थी” के निर्माता प्रदीप सिंह ,समीर आफ़ताब व प्रतीक सिंह (वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस ) हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है.  फिल्म में आदित्य ओझा , संचिता बनर्जी  , किरण यादव , संजय पांडेय , प्रकाश जैस ,स्वेता वर्मा , करन पांडेय, निशा सिंह प्रमुख भूमिका में हैं. निर्देशक अजय कुमार झा और निर्माता प्रदीप सिंह ,समीर आफ़ताब व प्रतीक सिंह (वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस ) हैं. संगीतकार ओम झा और गीतकार अरविन्द तिवारी हैं. इस फिल्म के खूबसूरत गाने को अलका झा, नंदिनी तिवारी ,प्रियंका सिंह , सेतु सिंह और  ओम झा ने गाया है. लेखक अरविन्द तिवारी, छायांकन डी .के. शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुख़र्जी और आर्ट डायरेक्टर रणधीर दास हैं. संकलन गुर्जंत सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो और कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी व कमल यादव हैं. फिल्म के म्यूजिक और सभी राइट्स B4U भोजपुरी के पास सुरक्षित हैं.

Advertisment
Latest Stories