भोजपुरी फ़िल्म "प्यार काहे बनाया राम ने" 5 अगस्त को रिलीज हो रही है. फ़िल्म को ले कर बिहार विधानसभा सदस्य व प्रसिद्ध गीतकार संगीतकार विनय बिहारी के आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. फ़िल्म के विषय मे विनय बिहारी ने अपने संबोधन में कहा-विडंबना है हमारी इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार आज इसे गर्त में ले के जा चुके हैं.इन लोगो ने गंदगी का सहारा लेकर स्टारडम पाया है इसीलिए इन्हें इसकी कद्र नही है. इन्ही बातों से आहत हो हमने कई वर्षों बाद एक ऐसी फिल्म बनाई जिससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूँ. दावे के साथ कह सकता हूँ फ़िल्म पूरी परिवार के साथ देखने लायक है साथ भोजपुरी दर्शको को इस फ़िल्म पर गर्व होने वाला है. इस फ़िल्म के जरिये भोजपुरी इंडस्ट्री में हो रहे असली बदलाव को महसूस किया जा सकता है. विधायक विनय बिहारी ने बिहार के थिएटरों के प्रति सरकार की उदासीनता पर भी सवाल खड़े किए हैं. सड़क, बिजली और शिक्षा के अलावे मनोरंजन भी समाज के प्रगति का एक अहम हिस्सा है. सूबे के युवाओं के चहुमुखी विकास हेतु सरकार को थियेटर, नाट्य संस्था, फ़िल्म पॉलिसी आदि पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जब मैं कला संस्कृति मंत्री था सिर्फ इन्ही विषयो पर काम करता रहा.
कभी मनोरंजन का हव था ये राज्य आज कई जिले थियेटर विहीन हो चुके हैं. आज बिहार में चालू सिनेमाघरों की संख्या 100 भी नही रहा, अकेले हैदराबाद में शहर में 122 थियेटर हैं. नीतीश की हम तो आग्रह कर सकते हैं कि इस ओर ध्यान दीजिए नही तो वो दिन दूर नही जब आपको यहाँ के कलाप्रेमी आपको अपने से दूर कर देगी. इतनी विषम परिस्थिति में भी हमने एक साफ सुथरी और उम्दा फ़िल्म बनाई है और भव्यता के साथ रिलीज करने की योजना है. ट्रेलर और गानों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं उम्मीद है फ़िल्म यहाँ की सबसे बड़ी साबित होने वाली है.
फ़िल्म में निर्माता अमित कुमार सिंह, संयोग कुमार व लेखक निर्देशक राजीव मिश्रा,पीआरओ सर्वेश कश्यप भी मौजूद रहें. फ़िल्म में राकेश मिश्रा, अविनाश शाही,हॉट केक अंजना सिंह,विनय बिहारी,पायल बंसल प्रसिद्ध खलनायक संजय पांडे,देव सिंह,आर.के.बाबा, सुवंती बनर्जी, रूपा सिंह, पिंकी सिंह ,जयंत सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे. फ़िल्म 5 अगस्त को वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा रिलीज की जा रही है.