Advertisment

Vidya Balan को मंजूर नहीं था फिल्म 'Paa' में Amitabh Bachchan की मां बनना, एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Vidya Balan

Vidya Balan opens up on playing Amitabh Bachchan's mother in ‘Paa’, admits: अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में घर बनाने वाली लीडिंग एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं.  विद्या बालन ने विभिन्न भूमिकाओं को निभाकर मनोरंजन इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया है. विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने सभी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए और दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया. 2009 की फिल्म पा में उन्होंने अपनी उम्र से दोगुनी उम्र के अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने फिल्म 'पा' (Paa) में अमिताभ बच्चन की मां के किरदार को लेकर कमेंट किया है. फिल्म 'पा' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक 12 साल के लड़के की भूमिका निभाई है जो प्रोजेरिया से पीड़ित है, एक ऐसी बीमारी जिसके कारण वह छोटी उम्र में ही एक वयस्क की तरह बड़ा हो जाता है. विद्या के सामने जब ऐसे बच्चे की मां का रोल आया तो शुरुआत में वह काफी कन्फ्यूज रहीं.

विघा बालन ने फिल्म 'पा' में अमिताभ बच्चन की मां के किरदार को लेकर कही ये बात

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ एक इंटरव्यू में, विद्या बालन ने खुलासा किया कि वह इस भूमिका के लिए कैसे सहमत हुईं. उन्होंने कहा, "जब बाल्की मेरे पास इस फिल्म का ऑफर लेकर आए, तो मुझे ठीक-ठीक कहानी समझ नहीं आई, मुझे शक हुआ कि बाल्की थोड़े पागल हैं. मुझे नहीं पता था कि उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाने के लिए क्यों कहा. यही एक ऐसी फिल्म है, जिसकी स्क्रिप्ट मैंने अपने दोस्तों को दिखाई, फिर मैंने धीरे-धीरे शॉक को पचा लिया और तब मुझे अहसास हुआ कि यह एक बेहतरीन प्लॉट है".

फिल्म पा में नजर आए थे ये सितारें

विद्या ने कहा, “एक एक्टर के रूप में, मैं इस भूमिका को निभाने के लिए बहुत उत्साहित थी. इसलिए मैंने दूसरों से सलाह ली और उन्होंने मुझे भूमिका करने के लिए प्रोत्साहित किया, यही वजह है कि मुझे इस भूमिका के लिए सहमत होने में थोड़ा समय लगा". तब भी अमिताभ बच्चन और विद्या बालन की उम्र में काफी अंतर था.  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, अभिषेक बच्चन, परेश रावल मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में अपने रोल के लिए अमिताभ को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisment
Latest Stories