birthday special : Dharmendra और Sharmila Tagore मनाते है एक साथ जन्मदिन, शर्मिला - धर्मेंद्र की हिट थी जोड़ी

| 08-12-2022 4:05 PM 9
dharmendra_with_sharmila_tagore_birthday

Dharmendra with Sharmila Tagore birthday : 8 दिसंबर को बॉलीवुड की दो मशहूर  हस्तियां अपना जन्मदिन मनाते हैं. एक बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र  (Dharmendra) हैं. तो दूसरी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर  (Sharmila Tagore) हैं. आज धर्मेंद्र अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं तो वहीं शर्मिला टैगोर  (Sharmila Tagore) आज 78 साल की हो गई हैं. धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया हैं. धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर को  ऋषिकेश मुखर्जी ने पहली बार अपनी फिल्म 'अनुपमा' के लिए  एक साथ फिल्मों में  लेकर आए थे. इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी ने फैन्स के दिलों पर उस ज़माने में राज किया था. इसके बाद उन्होंने और भी फ़िल्में एक साथ करी थी. आइए आज उनके जन्मदिन पर बताते है उन पांच फिल्मों  के बारे में जिसमें उन्होंने एक साथ काम किया है. 

dharmendra_with_sharmila_tagore

अनुपमा (1966)

साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म 'अनुपमा' में धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर पहली बार एक साथ दिखाई दिए थे.  'अनुपमा' में शर्मिला टैगोर ने एक बेटी की भूमिका निभाई थी. जो अपने पिता के प्यार के लिए तरसती रहती है.  वहीं धर्मेंद्र ने एक लेखक और शिक्षक का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर की जोड़ी फैन्स की पसंदीदा जोड़ी में से एक बन गई. इस फिल्म में लता मंगेशकर द्वारा गाया गीत  'धीरे धीरे मचल ऐ दिले बेकरार' आज भी लोग इसे गुनगुनाते है. 

अनुपमा (1966)

देवर (1966)

मोहन सहगल द्वारा निर्देशित फिल्म 'देवर' साल 1966 में रिलीज हुई. यह फिल्म धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर की दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर के लाजवाब रोल और देवेन वर्मा की नकारात्मक भूमिका के लिए खूब प्रशंसा हुई थी. फिल्म 'देवर' के  गाने उस  जमाने में बड़े हिट थे.आज भी लोगों के बीच इस फिल्म का गाना  'बहारों ने मेरा चमन लूटकर', 'आया है मुझे फिर याद', 'दुनिया में ऐसा कहा'  मशहूर है. 

daevar_1966

मेरे हमदम मेरे दोस्त  (1968)

अमर कुमार के निर्देशन में बनी  फिल्म 'मेरे हमदम मेरे दोस्त' साल 1968 में  रिलीज हुई थी. यह फिल्म धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर के अलावा ओम प्रकाश, रहमान और मुमताज जैसे बड़े कलाकार शामिल थे.  फिल्म में धर्मेंद्र, सुनील की भूमिका में थें, जो अपनी मां और बहन के साथ दिल्ली में रहता है और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप काम करता है.  एक दिन वो अनीता यानी शर्मिला टैगोर को देखता है और उस पर अपना दिल  हार बैठता है. 
 

maerae_hamadama_maerae_daosat_

यकीन (1969) 

बृज सदाना द्वारा निर्देशित फिल्म 'यकीन' साल 1969 में सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म  में धर्मेंद्र ने दोहरी भूमिका निभाई है. इस फिल्म में वह हीरो और  खलनायक  दोनों भूमिका में नजर आए थे. 'यकीन' धर्मेंद्र और  शर्मिला टैगोर की सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक वैज्ञानिक राजेश का किरदार निभाया था. वह रीता नाम की लडकी से प्यार करता है, जिसका किरदार शर्मिला टैगोर ने निभाया था. यह जासूसी थ्रिलर फिल्म थी.

yakaina_1969

सत्यकाम (1969)

फिल्म 'सत्यकाम' को शर्मिला और धर्मेंद्र के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है.  इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. यह फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शर्मिला, धर्मेंद्र की पत्नी के रोल में थीं. 'सत्यकाम' के जरिए फैन्स ने धर्मेंद्र का भावुक चेहरा देखा था. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने ईमानदार सत्यप्रिय की भूमिका निभाई थी तो वहीं संजीव कुमार इस फिल्म में धर्मेंद्र के बेस्ट फ्रेंड बने थे. 
 

satayakaam

मनोरंजन की दुनिया की और खबरों के लिए,  मायापुरी के साथ बने रहें.