Advertisment

Karisma Kapoor के बच्चो की फीस न भरने का दावा गलत? प्रिया सचदेवा ने पेश किए सबूत

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के दिवंगत पूर्व पति संजय कपूर की लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में ...

New Update
karishma -priya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के दिवंगत पूर्व पति संजय कपूर की लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में जारी कानूनी लड़ाई अब और जटिल होती जा रही है. संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा (Priya Sachdev), उनकी एक्स-वाइफ करिश्मा कपूर, और करिश्मा (Karisma Kapoor news) के बच्चे समायरा (Samaira Kapoor) व कियान (Kiaan Kapoor) इस विवाद के प्रमुख पक्ष बन गए हैं. हाल ही में करिश्मा के बच्चों ने अदालत में दावा किया कि उनकी स्कूल फीस कई महीनों से अदा नहीं की गई है और प्रिया सचदेवा संपत्ति व वसीयत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी छिपा रही हैं. उनके आरोपों के मुताबिक, संजय कपूर की वसीयत में भी जालसाजी की आशंका है, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है.

Advertisment

Karisma Kapoor's lawyer calls Sunjay Kapur's wife Priya Sachdev 'greedy'  amid inheritance battle: "She already has 60% of assets and…"

Read More: शादी के बंधन में बंधी Ranveer Singh की बहन, Deepika Padukone ने निभाई पारिवारिक रस्में

अदालत में सभी दावों को गलत ठहराया (Sanjay Kapur property dispute)

Karisma (6)

इन आरोपों के बीच प्रिया सचदेवा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्येल त्रेहान ने अदालत में सभी दावों को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि करिश्मा की बेटी की पूरा सेमेस्टर फीस पहले ही जमा कर दी गई है और कुल 95 लाख रुपये का भुगतान समय पर किया गया. प्रिया की ओर से यह भी बताया गया कि संजय ( Sunjay kapoor) के निधन के बाद से बच्चों की पढ़ाई, रहने और अन्य खर्चों की पूरी जिम्मेदारी वे अकेले उठा रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत, बच्चों से संबंधित किसी भी आर्थिक आवश्यकता को अनदेखा नहीं किया गया है. उनके अनुसार, बच्चों द्वारा लगाए गए कई आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.

Read More:इंडियन सिनेमा को ग्लोबल पहचान दिलाने वाले मास्टर स्टोरीटेलर का सफर

पिता की संपत्ति में कानूनी हिस्सेदारी चाहते हैं (Sanjay Kapur will case)

Hero Image

करिश्मा के बच्चों द्वारा अदालत का रुख करने की मुख्य वजह यह है कि वे अपने पिता की संपत्ति में कानूनी हिस्सेदारी चाहते हैं. उनका आरोप है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेवा ने वसीयत में फेरबदल किया है और संजय की वास्तविक मंशा उनसे छिपाई जा रही है. संजय कपूर की तीन शादियाँ हुई थीं—पहली करिश्मा कपूर से, तीसरी प्रिया सचदेवा से, और उनके निधन के बाद अब तीनों परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर गंभीर टकराव की स्थिति बन गई है. कारोबार, निवेश, प्रॉपर्टी और अन्य संपत्तियों को लेकर भी विवाद गहराता जा रहा है.

Karisma (3)

इन सबके बीच अदालत में अगली सुनवाई बेहद महत्वपूर्ण होगी. अब यह देखना होगा कि संजय कपूर की वास्तविक वसीयत कौन-सी है, करिश्मा के बच्चों को कितनी संपत्ति का अधिकार मिल सकता है, और क्या प्रिया सचदेवा पर लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई है. फिलहाल, यह मामला बॉलीवुड की सबसे हाई-प्रोफाइल लीगल लड़ाइयों में से एक बन चुका है, जिसे लेकर उद्योग और जनता दोनों की नजरें अदालत के फैसले पर टिकी हुई हैं.

Read More: Bigg Boss 19 से पहले डेट कर रहे थे Malti Chahar और Amaal Mallik? एक्ट्रेस ने खोला राज

FAQ

1. क्या करिश्मा के बच्चों की स्कूल फीस वाकई बकाया थी?
प्रिया के वकील ने कहा— फीस पूरी दी जा चुकी है.

2. क्या प्रिया सचदेव ने वसीयत में बदलाव किया?
इस पर कोर्ट में अभी सुनवाई जारी है.

3. संजय कपूर की कुल संपत्ति कितनी है?
करीब 30,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

4. करिश्मा के बच्चे क्या चाहते हैं?
अपने पिता की संपत्ति में कानूनी हिस्सा.

5. मामला कब सुलझेगा?
अगली कोर्ट सुनवाई पर निर्भर है.

Read More: Katrina Kaif-Vicky Kaushal बेटे के लिए लाए करोड़ों का तोहफा?

Advertisment
Latest Stories