Advertisment

कहानी और पोस्टर के बाद क्या अब टाइटल भी हॉलीवुड से इंस्पायर होंगे?

New Update
कहानी और पोस्टर के बाद क्या अब टाइटल भी हॉलीवुड से इंस्पायर होंगे?

एक समय था कि जब बिना किसी क्रेडिट के हॉलीवुड फिल्मों की स्टोरीज़ उठा ली जाती थीं. ऐसे एक नहीं अनेक उदाहरण हैं. शाहरुख़ खान की बाज़ीगर हो या अमिताभ बच्चन की अग्निपथ या बॉबी देओल की बिच्छु (क्रमशः अ किस बिफोर डाई, स्कारफेस और लियोन दी प्रोफेशनल), बॉलीवुड ने अक्सर हॉलीवुड से कांसेप्ट उठाये हैं. पोस्टर की तो बात ही क्या, फिल्म पीके का पोस्टर हो या ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा का, कॉपी करने में सब माहिर हैं.

लेकिन आज कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का पोस्टर देखकर पता चला कि अब फिल्मों के नाम भी इंस्पायर्ड हो सकते हैं.

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म का नाम है “कैप्टन इंडिया” और कार्तिक आर्यन की लुक और कैप्टन इंडिया लिखने का तरीका भी हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म मार्वल्स कैप्टन अमेरिका से काफी मिलता जुलता है.

हालाँकि कार्तिक आर्यन और करन जौहर की अनबन के बाद उनसे जितनी फ़िल्में छूटी हैं, तकरीबन उतनी ही नई मिलती जा रही हैं. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का सबटाइटल – “आर्डिनरी मैन बट एक्स्ट्रा आर्डिनरी मिशन” है. पोस्टर देखकर यही लगता है कि ये फिल्म हॉलीवुड मूवी “सली” की तरह ही पेसेंजर प्लेन के रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड होगी.

इस फिल्म को हंसल मेहता ने बनाया है और रोनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म के निर्माता हैं

publive-image

Advertisment
Latest Stories