Advertisment

जानिए 'Highest Paid' South Indian Actresses के नाम

author-image
By Ishita Gupta
जानिए 'Highest Paid' South Indian Actresses के नाम
New Update

बॉलीवुड की ही तरह साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसी खुबसूरत एक्ट्रेसेस है जो एक-एक फिल्म के लिए करोड़ो रूपए लेती हैं. ये एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के ज़रिए अपने फैंस के दिलो पर राज करती हैं. आइए जानते है की कौन है साउथ इंडिया की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस.

1. अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty)                            

लिस्ट के पहले स्थान पर आता है अनुष्का शेट्टी का नाम. अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 2005 में की थी. अभी तक उन्होंने तमिल और तेलुगु की 30 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है. वो एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रूपए लेती है.  

2. नयनतारा (Nayanthara)

दुसरे स्थान पर आती है एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara). नयनतारा इस फ़िल्मी दुनिया का भाग लगभग दो दशक से है. आजतक उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया हैं. आज तक इन्होंने 75 से ज्यादा फ़िल्में की है. नयनतारा एक फिल्म के 4.5 करोड़ लेती है.  

3. तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia)

लिस्ट में तीसरे स्थान पर नाम आता है एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia). तमन्ना भाटिया फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ जो की एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी उससे लोकप्रिय हुई. इनकी पहली फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था ‘केडी’. तमन्ना भाटिया एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रूपए लेती है. 

4. समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

चौथे स्थान पर नाम आता है समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu).  इन्होने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. फिल्म मजिली, 24 और ए...एए के बाद ये ज्यादा लोकप्रिय हो गई. समांथा रुथ प्रभु एक फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रूपए लेती है. 

5. काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal)

लिस्ट में पांचवे स्थान पर नाम आता है काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal). इन्होंने साल 2007 में तेलुगु फिल्म लक्ष्मी कल्याण से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया है जैसे विधायक, नेने राजू नेने मंत्री, आदिरिन्दी, जनता गैराज, वीवकम, कवलई वेंदम, खिलाड़ी नंबर 150, आदि. काजल अग्रवाल एक फिल्म के 2 करोड़ रूपए लेती है. 

6. श्रुति हासन (Shruti Hassan)

लिस्ट में श्रुति हस्सन (Shruti Hassan) का नाम छठे स्थान पर है. इन्होंने तमिल, तेलुगु के साथ ही साथ हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है. यह साउथ इंडिया के सुपरस्टार कमल हस्सन की बेटी है. श्रुति हस्सन एक फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रूपए लेती है. 

7. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

सातवें स्थान पर नाम आता है रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh). इन्होनें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया हैं. ये मिस इंडिया टाइम्स की विजेता रही है.  रकुल प्रीत सिंह एक फिल्म के 1 करोड़ रूपए लेती है.

8. श्रिया सरन (Shriya Saran)

आठवे स्थान पर नाम आता है श्रिया सरन (Shriya Saran). इन्होंने अपना डेब्यू साल 2001 में आई तेलुगु फिल्म इश्मत से किया था. अपनी पहली अंग्रेजी फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ़ द लाइन’ में इन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी. श्रिया सरन एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रूपए लेती है.  

9. तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan)

लिस्ट में नावें स्थान पर नाम आता है तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan). तृषा कृष्णन एक Indian Model और South Film Actress हैं. इन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है. तृषा कृष्णन एक फिल्म के 90 लाख रूपए लेती हैं.

10. हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani)

लिस्ट में दसवें स्थान पर आती हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani). ये कॉलीवुड और टॉलीवुड में बहुत लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. इन्होंने टीवी सीरियल Shaka Laka Boom Boom में भी काम किया है. इन्होने कोई मिल गया में बाल कलाकार के रूप में भी काम किया. हंसिका मोटवानी एक फिल्म के लिए 80 लाख रूपए लेती है.

#Rakul Preet Singh #Shriya Saran #Hansika Motwani #Trisha Krishnan #Samantha Ruth Prabhu #tamanna bhatia #Shruti Hassan #nayanthara #highest paid actresses #Actress Kajal Agarwal #Anushka Shetty
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe