/mayapuri/media/post_banners/8c6c87a03c835bc4b9e580bf33040ce7984e3f73fbe8d322ef1f2dc998f9bd30.jpg)
हाल ही में Ajay Devgan की फिल्म भोला का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस ट्रेलर ने देशभर में तहलका मचा रखा है. ट्रेलर के लांच के बाद अजय देवगन ने अपने भोला ट्रक को भारत के 9 शहरों में रोड ट्रिप के लिए हरी झंडी देकर रवाना कर दिया है. यह ट्रक मज़ेदार गतिविधियों और एंटरटेनमेंट के साथ बना रहा है वन-स्टॉप भोला हब!
https://www.instagram.com/p/CppzdITjRM2/
ये ट्रक एक्शन से भरे ज़बरदस्त दृश्यों और Adrenaline पम्पिंग टीज़र को दिखाते हुए जा रहा है. भोला के ट्रेलर ने हमे उसकी यात्रा और उसके बाद होने वाले पागलपन को लेके एक अंदाज़ा पहले ही दे दिया है.
भोला के मेकर्स ने इस यात्रा की घोषणा करके एक आईडिया निकाला है. उनके इस आईडिया से देश के हर एक व्यक्ति तक भोला पहुच पाएं. सभी चीजों के लिए एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनाने के लिए भोला के ट्रक को पुरे भारत में 9 शहरों की यात्रा पर भेजा गया है. आपको बता दे की ये 9 शहरों में शामिल है- ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ.
/mayapuri/media/post_attachments/7dbe6406f588220a671cd52ea86bca166e07202980c635e8c98a8f2b08bb633f.jpg)
भोला के इस ट्रक को हर शहर में एक जानी-मानी जगह रखा जाएगा. शहर के लोगों के लिए एक मस्ती भरी शाम का भी आयोजन किया जाएगा. वहां आके लोग भोला का ट्रेलर भी देख पाएंगे और अलग-अलग गतिविधिओं का हिस्सा बन भोला के प्रोडक्ट्स भी जीत पाएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/38116d927ef082006d7bfc333818dad36c7f518b31a64deca0aacf811f23f69f.jpg)
11 मार्च को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन ने भोला के ट्रक को हरी झंडी दिखाके रवाना कर दिया है. इस कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को दुलारी से मिलवाया और उन्हें ट्रक की यात्रा करने के लिए और भोला की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बढ़ावा दिया.
आपको यह बता दे की देश और दुनियाभर में 30 मार्च 2023 को रिलीज़ होने के लिए भोला बिलकुल तैयार है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)