FLASHBACK : हीरो बनने से पहले ही बने डायरेक्टर, अजय देवगन की खंडाला में पहली शूटिंग का दिलचस्प किस्सा

author-image
By Ishita Gupta
New Update
FLASHBACK : हीरो बनने से पहले ही बने डायरेक्टर, अजय देवगन की खंडाला में पहली शूटिंग का दिलचस्प किस्सा

इन दिनों अजय देवगन के सितारे बॉक्स ऑफिस पर बुलंद हैं. वो दुसरे फिल्मकारों के लिए किसी पारस पत्थर से दूसरे फिल्मकारों के लिए वह पारस पत्थर जैसे साबित हो रहे हैं. ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ से उन्होंने ओम राउत को हिंदी सिनेमा का बड़ा निर्देशक बनाया. ‘सूर्यवंशी’ में कैमियो करके रिलायंस एंटरटेनमेंट की लाज बचाई. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी दुनिया में एक अलग पहचान बना ली. लेकिन, क्या आप जानते है कि अजय देवगन ने निर्देशक ke तौर पर सबसे पहले किस कलाकार को निर्देशित किया था, वो भी हीरो बनने से पहले?

अजय देवगन पहले भी कर चुके बिग बी को निर्देशित

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अजय देवगन के पिता वीरू देव्व्गन ने ऐसी ही एक फिल्म का निर्देशन किया था जिसका नाम था ‘ हिंदुस्तान की कसम’. वीरू कि इस फिल्म के कुछ हिस्से ऐसे भी थे जिनका निर्देशन अजय देवगन ने किया था. निर्देशक टीनू आनंद की फिल्म ‘मेजर साब’ के दौरान जब उनकी तबियत खराब हुई, तो अजय देवगन ने फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग करी थी.  

खंडाला में शूट किया पहला वीडियो

अब आपको ऐसा किस्सा बताते है जो बहुत कम लोग जानते है. जो लोग अजय देवगन के साथ काम करते है उन्हें भी ये मालुम नही होगा की उन्हें बचपन से ही फ़िल्में एडिट करने का बहुत शौक रहा है. जब वह स्कूल में थे तबसे ही वो अपने पिता एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के साथ बैठकर मारधाड़ वाले सीन एडिट करते थे. किशोरावस्था में ही अजय के हाथ में पहला मूवी कैमरा भी आ गया था. उस उम्र में अजय देवगन ने निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ मिलके एक वीडियो डायरेक्ट किया था जिसमें बॉबी देओल ने काम किया था. इसकी शूटिंग खंडाला में हुई थी. इसी तरह उन्होंने एक और विडियो बनाया था जिसमें अतुल अग्निहोत्री ने काम किया था.

शुरू से डायरेक्टर बनने की ख्वाहिश

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन थे. बचपन से ही फ़िल्मी माहौल के बीच रहने से अजय देवगन की रूचि फिल्मों में हो गई, लेकिन वो बचपन से ही निर्देशक बनना चाहते थे. मुंबई के मीठी भाई कॉलेज से स्नातक की पढाई पूरी करने के बाद वह शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने लगे थे. सहायक निर्देशक के तौर पर काम करते हुए अजय देवगन की मुलाकात कुक्कू कोहली से हुई. कुक्कू कोहली उस समय फिल्म 'फूल और कांटे' को बना रहे थे. उन्हें अजय में आपना हीरो दिखा और इसी तरह अजय देवगन की इंडस्ट्री में एंट्री हो गई. 

#Bobby Deol #Vikram bhatt #tinu anand #viru devgan #Ajay Devgan
Latest Stories