फोटो में टशन में दिख रहा बच्चा आज बन गया है बॉलीवुड का टॉप एक्टर

author-image
By Ishita Gupta
New Update
फोटो में टशन में दिख रहा बच्चा आज बन गया है बॉलीवुड का टॉप एक्टर

फ़िल्मी सितारे अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. फैंस भी अपने पसंदीदा सितारो की हर छोटी-बड़ी बातें जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार को पहचानने की कोशिश करते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है. फोटो में नजर आ रहा ये छोटा बच्चा अपने पिता के साथ खड़ा होकर पोज़ दे रहा है. 

इस तस्वीर में अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन के साथ खड़े हैं. टीचर्स डे पर इस फोटो को खुद अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा था, "मेरे पिता, मेरे गुरू, जिन्होंने मुझे जीवन के अमूल्य पाठ पढ़ाए हैं."

फोटो में दिख रहे इस बच्चे ने कोट पहना है. ये बच्चा अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से कैमरे को घूर रहा है. इस बच्चे का  हेयर स्टाइल  तस्वीर में काफी धांसू लग रहा है. आपको बता दें कि फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है. इस बच्चे की एक्टिंग और आंखों पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं. अगर अब भी आप इस बच्चे को नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर Ajay Devgan हैं.

इस फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अजय देवगन जल्द ही फिल्म 'भोला' में नजर आने वाले हैं. अजय और तब्बू स्टारर यह फिल्म 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं. दर्शकों को इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू का टकराव देखने को मिलेगा. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया.

 

Latest Stories