लोगों के लिए सिर दर्द बना इन 5 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल

author-image
By Ishita Gupta
New Update
लोगों के लिए सिर दर्द बना इन 5 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल

पिछले कुछ सालो से फिल्मों की दुनिया में पुरानी फिल्म का सीक्वल बनाने का ट्रेंड काफी लोकप्रिय है. इनमें से कई ऐसी फ़िल्में भी थी जिन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला. लेकिन कुछ फिल्मों का दूसरे या तीसरे सीक्वल काफी बड़े फ्लॉप साबित हुए. सुपरहिट फिल्मो के फ्लॉप सीक्वल्स में कई सुपरस्टार्स भी फ्लॉप साबित हुए. आइए आज उन सुपरहिट फिल्मों के बारे में बात करते है जो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं.

बंटी और बबली 2 (Bunty aur Babli 2)

साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली की सफलता देख 2021 में रिलीज हुआ इसी फिल्म का सीक्वल. बंटी और बबली में मुख्य किरदार में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी नज़र आए थे. लेकिन, बंटी और बबली 2 में सैफ़ अली खान और रानी मुखर्जी ने मुख्य किरदार निभाया. फिल्म का सीक्वल बंटी और बबली 2 बहुत बड़ी फ्लॉप रही.

सड़क 2 (Sadak 2)

सड़क 2 साल 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट सकी फिल्म सड़क का सीक्वल थी. फिल्म सड़क 2 में मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ रॉय कपूर थे. लेकिन यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई.

रॉक ऑन 2 (Rock On 2)

2008 में रिलीज हुई थी फिल्म रॉक ऑन. दर्शकों को ये म्यूजिकल फिल्म काफी पसंद आई. फिल्म की इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए साल 2016 में फिल्म का सीक्वल रॉक ऑन 2 रिलीज हुआ, लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.  

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा (Once Upon A Time In Mumbai)

साल 2010 में रिलीज हुई थी वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, जिसमें अजय देवगन, इमरान हाशमी, कंगना रनौत और प्राची देसाई ने काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमल कर दिया था. साल 2013 में इस फिल्म का सीक्वल वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा को रिलीज किया गया. इसमें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लेकिन, यह फिल्म बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई. 

रेस 3 (Race 3)

2008 में फिल्म रेस रिलीज हुई थी, साल 2013 में रिलीस हुई फिल्म रेस 2. दोनों फिल्मों में सैफ़अली खान ने मुख्य भूमिका नहीं थी. दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों को बहुत प्यार मिला. 2018 में रिलीज हुई रेस 3 जिसमें सलमान खान ने मुख्य किरदार निभाया, हालांकि वो बहुत बड़ी फ्लॉप थी. 

Latest Stories