/mayapuri/media/post_banners/d62d3be2c52ffada9b76d6e4dd00eb0d04c4ba3f10b8f9dbe238665f03434dbe.jpg)
Hema Malini Relation With Dharmendra's First Wife : हेमा मालिनी (hema malini) और धर्मेद्र (dharmendra)की जोड़ी बॉलीवुड में हमेशा से काफी पसंद किया जाता है. चाहे 'शोले' (sholay)हो या फिर 'सीता गीता' (seeta geeta) दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी जचती थी. सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं धीर धीरे दोनों को आपस में प्यार भी हो गया था. लेकिन धर्मेद्र पहले से ही शादी शुदा थे. दोनों के एक होने के लिए यह बड़ी समस्या आ रही थी. लेकिन दोनों ने अंत में आकर शादी कर लिया. हालांकि धर्मेन्द्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/4a79e187bbe9ebf2d174dfda47f43b771a4460b70a3ec50b902c018aa8978de1.jpg)
साल 1980 में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने एक दुसरे से शादी किया था. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह थी की हेमा मालिनी के पिता इस शादी के खिलाफ थे. वजह यह थी की एक तो धर्मेन्द्र पहले से शादी शुदा थे. साथ ही उनके दो बच्चे भी थे. जिस कारण उनके पिता नहीं माने. लेकिन हेमा मालिनी ने भी ठान लिया था की वो शादी करेंगी तो सिर्फ धर्मेन्द्र से ही. और फिर दोनों ने माँ पिता की रजामंदी के बिना ही शादी कर लिया.
/mayapuri/media/post_attachments/917076dea4aed28fc84ce43ae0c3dd42f9c52472874d16af5bae547892a35e13.jpg)
हेमा ने हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में प्रकाश कौर से जलन और धर्मेंद्र का अटेंशन पाने के सवाल का जवाब दिया. हेमा ने कहा की उन्हें धर्मेन्द्र का प्यार पाने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई, आगे हेमा बताती हैं कि " उन्होंने कहा- 'आप उस शख्स से जितना प्यार करते हैं, बदले में आपको उतना ही प्यार मिलता है तो छोटी-छोटी चीजों के लिए उस शख्स को बेवजह टॉर्चर क्यों करना. मैंने कभी भी इन सब चीजों की परवाह नहीं की. इसलिए मैंने इन सबके लिए ना तो उन्हें कभी परेशान किया और ना ही टॉर्चर. मैं हमेशा से चाहती थी कि हमारे बीच बस प्यार बना रहे. हम दोनों के बीच कभी कुछ नहीं आ सकता. मैं उनकी समस्या को समझ सकती हूं और मैं उनके हिसाब से एडजस्ट करने की कोशिश करती हूं. यही वजह है कि वह मुझे मुझसे ज्यादा प्यार करते हैं. मैं उनके लिए जितना करती हूं, वह मेरे लिए उससे भी ज्यादा करते हैं.'
/mayapuri/media/post_attachments/c978a37e927e801b7c91f6c68f69607cdf3e918c8de683e29a5bcb5bf6dc9a27.jpg)
हेमा ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि वो कभी धर्मेन्द्र की फैमिली को किसी प्रॉब्लम में नहीं डालना चाहती थी. उन्हें धर्मेन्द्र का प्यार चाहिए था वो उन्हें मिल गया था. आगे हेमा बताती हैं कि धर्मेन्द्र की पत्नी से वो सिर्फ एक बार एक अवार्ड फुन्क्शन के दौरान मिली थी. लेकिन उसके बाद दोनों का कभी आमना सामना सामना नहीं हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/4a14a21ff43968ea58ffe45a5653aa479cb7c2a5b8e67c0e2560b0463ea2b260.jpg)
हेमा अपने और धर्मेन्द्र के रिश्ते को लेकर बताती हैं 'मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती. धरम जी ने मेरे लिए और मेरी बेटियों के लिए वो सब किया, जो एक पति-पिता को करना चाहिए. उन्होंने अपना हर फर्ज निभाया. मुझे लगता है कि मैं बस इन्हीं सब से खुश हूं. मैंने आज तक प्रकाश के बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. मेरी बेटियां भी उनकी बहुत इज्जत करती हूं. लोग मेरी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहती है, लेकिन इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए.'
/mayapuri/media/post_attachments/19c21a17c5836195c950f584268d7654d90a045b0e5d612b34830293e2ddb9a4.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)