फ्लॉप साबित हुई ये 6 साउथ की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक By Ishita Gupta 11 Mar 2023 | एडिट 11 Mar 2023 09:32 IST in बॉलीवुड New Update Follow Us शेयर हमने हमेशा से एक चीज़ देखि है की साउथ की जो भी फिल्म सुपरहिट होती है, बॉलीवुड उसके रीमेक बना देता है. ऐसे कई रीमेक जैसे ‘गजनी’ और ‘वांटेड’ हिट हो जाते है.लेकिन ऐसे भी कई रीमेक है जो बहुत बड़े फ्लॉप हुए है. ऐसा जरूरी नही की जो फिल्म साउथ में हिट हुई है उसका रीमेक हिंदी में भी चले. कार्तिक आर्यन की 'शहज़ादा' और अक्षय कुमार की 'सेल्फी' उसी का एक उदाहरण हैं. ये दोनों 'अला वैकुंठपुरामुलू' और ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का रीमेक हैं. ऐसा जरूरी नही है की साउथ के दर्शकों को जो पसंद आए वो हिंदी के दर्शकों को भी पसंद आए. आज आपको पिछले कुछ सालो में आई साउथ की फिल्मों के रीमेक के बारे में बताते है, जो हिंदी में फ्लॉप हो गई. 1. जिगरथंडा (बच्चन पांडे) डायरेक्टर: कार्तिक सुब्बाराज कास्ट: सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा, लक्ष्मी मेनन 2022 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' दर्शकोंको बिलकुल भी पसंद नही आई थी.. ये फिल्म 2014 में आई तमिल फिल्म 'जिगरथंडा' का रीमेक थी. 'जिगरथंडा' साउथ की एक पॉपुलर फिल्म है. कहानी एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर पर आधारित है, जिसे एक फीचर फिल्म बनानी होती है. वो एक गैंगस्टर पर फिल्म बनाने का तय करता है. इस सबके दौरान उसे जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, 'जिगरथंडा' उसी बारे में है. 'रंग दे बसंती' वाले सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और लक्ष्मी मेनन लीड रोल में हैं. इसे 'महान' बनाने वाले डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ने बनाया है. 'जिगरथंडा डबल' के नाम से अब इसका सीक्वल भी आने वाला है. 2. विक्रम वेधा (विक्रम वेधा) डायरेक्टर: पुष्कर-गायत्री कास्ट: विजय सेतुपति, आर. माधवन, श्रद्धा श्रीनाथ सैफ़ अली खान और ऋतिक रौशन स्टारर 'विक्रम वेधा' पर खूब हल्ला मचाया गया था, कहा गया था की ये फिल्म बॉलीवुड का सूखा खत्म करेगी. पर फिल्म उस हिसाब से नहीं चली. ये 2017 में आई एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म का रीमेक है. उस मूवी का नाम भी 'विक्रम वेधा' था. फिल्म की कहानी है विक्रम और वेधा की. विक्रम एक पुलिस ऑफिसर है और उसका मिशन है स्मगलर वेधा को पकड़ना. इसमें विजय सेतुपति, आर माधवन और श्रद्धा श्रीनाथ लीड रोल में थे. पुष्कर-गायत्री ने फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. 3. जर्सी (जर्सी) डायरेक्टर: गौतम तिन्नानूरी कास्ट: नानी, श्रद्धा श्रीनाथ 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर साउथ की एक और रीमेक 'जर्सी' के साथ लौटे. पर इस पिक्चर को हिंदी के दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. शाहिद वाली फिल्म तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा 'जर्सी' का रीमेक थी. ये फिल्म एक टैलेंटेड, मगर असफल क्रिकेटर पर आधारित है. उसे नेशनल टीम का हिस्सा होना था. अब वो अपना सपना अपने बेटे के जरिए पूरा करना चाहता है. इसमें नानी और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं. 4. कांचना (लक्ष्मी) डायरेक्टर: राघव लॉरेंस कास्ट: राघव लॉरेंस , आर सरतकुमार, सरला साल 2020 में अक्षय कुमार एक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी’ लेकर आए. लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई. लेकिन, जिस तमिल फिल्म का ये रीमेक थी. वो साउथ में सुपरहिट थी. इस फिल्म की कहानी एक कैमरामैन पर आधारित है जो भूतों से बहुत डरता हैं. लेकिन उसे एक भुतहे घर में शूटिंग करनी पड़ती है और उसके बाद आत्माओं के खतरनाक नृत्य की शुरुआत होती हैं. 'कांचना' में राघव लॉरेंस , आर सरतकुमार और सरला लीड रोल में हैं. राघव लॉरेंस ने ही इसे बनाया है. 5. आरएक्स 100 (तड़प) डायरेक्टर: अजय भूपति कास्ट: कार्तिकेय, पायल राजपूत आहन शेट्टी जो की सुनील शेट्टी के बेटे है उन्होंने अपना डेब्यू एक फ्लॉप फिल्म ‘तड़प’ से किया था. असल में ये एक हिट तेलुगु फिल्म ‘आर एक्स 100’ जो की साल 2018 में आई थी उसका रीमेक था. यह कहानी शिवा और नेता की बेटी इंदु पर आधारित है. फिल्म में दोनों एक दुसरे से प्यार कर बैठते है. लेकिन कुछ ऐसे हालत हो जाते है की दोनों को अलग होना पड़ता है और फिर शिवा वॉयलेंट हो जाता है. फिल्म के डायरेक्टर है अजय भूपति. फिल्म में लीड रोल में कार्तिकेय और पायल राजपूत दिखाई देते है. 6. ओक्काड़ू (तेवर) डायरेक्टर: गुणाशेखर कास्ट: महेश बाबू, भूमिका चावला, प्रकाश राज साल 2015 में अर्जुन कपूर और मनोज बाजपेयी की 'तेवर' नाम की एक फिल्म आई थी जिसे दर्शको ने नाकर दिया था. ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘ओक्काड़’ का रीमेक थी. फिल्म में अजय एक लडकी को अनचाही शादी से बचाकर अपने घर में आसरा देता है. उसके बाद जो घमासान होता है पूरी फिल्म उसी पे आधारित है. लीड रोल में महुष बाबु, भूमिका चावला और प्रकाश राज है. और ये फिल्म गुणाशेखर ने डायरेक्ट की है. गुणाशेखर इसके डायरेक्टर हैं. #arjun kapoor #akshay kumar #Shahid Kapoor #bollywood #VIKRAM VEDHA #Sunil Shetty #Jersey #Actor Manoj Bajpayee #Tollywood #Lakshmi #aahan shetty #kanchana #remake films #'Shehzada' box office #Tevar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article