Akshay और Karishma के साथ काम न करने की है बड़ी वजह

Akshay Kumar And Karishma Kapoor : अक्षय कुमार (akshay kumar) फिलहाल 55 वर्षा के हो गए हैं. लेकिन फिल्मों में अभी तक वो लीड रोल प्ले कर रहे हैं. हालांकि आजकल अक्षय कुमार की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमल नहीं दिखा रही है. इससे पहले जब अक्षय कुमार अपने करियर की शुरुआत में थे तब भी उनके साथ ऐसा ही कुछ हुआ था.हालांकि करिश्मा कपूर (karishma kapoor) उस समय अपने करियर में काफी अच्छा कर रही थी. करिश्मा गोविंदा और सलमान खान के साथ मूवी कर रही थी. जो उनके लिए बड़े प्रोजेक्ट्स थे.

90 के दशक में करिश्मा कपूर अपने करियर में बुलंदियों पर थी. वही अक्षय कुमार की फिल्मे लगातार फ्लॉप हो रही थी. करिश्मा ने अक्षय के साथ साल 1992 में फिल्म ‘दीदार’ में करिश्मा कपूर के साथ अक्षय कुमार ने पहली फिल्म साइन की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इसके बाद अक्षय की ‘सपूत’ और ‘मैदान-ए-जंग’, ‘लहू के दो रंग’ में काम किया था. लेकिन सभी फिल्मे उनके साथ फ्लॉप रहीं.

आपको बता दें कि बहुत सारी फिल्मो के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म संघर साईन किया. डायरेक्टर फिल्म में अक्षय के साथ करिश्मा को लना चाहते थे. लेकिन करिश्मा ये रिस्क नहीं लेना चाहती थी. फिर वह फिल्म ऑफर हुई प्रीटी जिनता को. फिल्म ने बड़ी कमाई की. रिपोर्ट की माने तो करीब 4 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की थी.

ऐसा ही किस्सा एक बार फिर हुआ. हेरा फेरा फिल्म के बारे में तो आप जानते ही होंगे. फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. क्योंकि प्रियदर्शन एक बड़े डायरेक्टर थे इसलिए करिश्मा कपूर इंतज़ार कर रही थी कि दोनों साथ में काम करें लेकिन करिश्मा को जैसे ही पता चला की फिल्म में अक्षय हैं उन्होंने फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया. बाद में फिल्म सुपर हिट हुई. जल्द ही फिल्म का पार्ट 3 भी आने वाला है.
