Advertisment

Amitabh Bachchan को आखिर क्यों गुज़रना पड़ा था बुरे दौर से?

author-image
By Preeti Shukla
Amitabh Bachchan को आखिर क्यों गुज़रना पड़ा था बुरे दौर से?
New Update

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा से ही शहंशाह नहीं थे. आपको बता दें कि शुरुआत में जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी उनके करियर में किसी तरह की प्रोग्रेस नहीं रही थी .उनकी कोई भी फिल्म स्क्रीन पर नहीं चली थी.स्क्रीन पर लगातार 11 फिल्मे उनकी फ्लॉप रही थी. समय ऐसा भी आया था कि कोई भी हीरोइन उनके साथ काम करना पसंद नहीं कर रही थी.

जब जया ने दिया था साथ 

 

लेकिन उनकी ज़िन्दगी में असली टर्निंग पॉइंट तब आया था जब उन्होंने जया बच्चन (jaya bachchan) के काम किया था. आपको बता दें कि 'ज़ंजीर' (zanjeer) फिल्म जया बच्चन को अमिताभ के अपोजिट ऑफर किया था . उस समय जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए हामी भरी थी .

शुरू हुआ था बुरा दौर  

 

बॉलीवुड के मशहूर अभी नेता अमिताभ बच्चन के लिए कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वह इस तरह से पैसो की कमी से गुजरेंगे. अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्में देने के बाद एक अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड (ABCL) ओपन किया. जिसके बाद 1996 तक उनकी कम्पनी ने काफी अच्छी तरह से काम किया. लेकिन धीरे-धीरे कंपनी को लॉस होने लगा था.

कंपनी को मिला था पहला बड़ा ऑफर

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 1996 में भारत में मिस इंडिया के लिए कॉम्पिटिशन होने वाला था.यह टेंडर अमिताभ बच्चन की कंपनी को दिया. आपको बता दें कि कंपनी को इस इवेंट के लिए 5 अरब डॉलर मिले थे लेकिन कंपनी के ज्यादा पैसे लग गए थे. हुआ यूं था कि इंडियन इस तरह के इवेंट के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे. इस तरह अमिताभ बच्चन के ज्यादा पैसे इन्वेस्ट हो गए. एक लम्बा समय बीता लेकिन अमिताभ बच्चन यह कर्ज नहीं चुका सके. इसके बाद शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का बुरा समय.

फिल्में चलना हुई बंद

 

अमिताभ बच्चन ने जिस भी फिल्म में पैसा लगाया वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली ही नहीं और धीरे-धीरे कंपनी और भी कर्ज में डूबती चली गई. एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने शेयर किया था कि अमिताभ बच्चन की फाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) को अपनी पढाई रोकना पड़ा था .

टीवी पर किया सबसे पहले काम 

 

 

उस समय फ़िल्मी दुनिया से कोई भी एक्टर टीवी पर काम नहीं कर रहा था. लेकिन अमिताभ बच्चन ने अपनी ज़िन्दगी में यह रिस्क लिया और टीवी पर काम करना शुरू किया.फिर अमिताभ बच्चन ने टीवी पर भी धमाल मचा दिया था. 'कौन बनेगा करोड़पति' (kon banega crorepati) टीवी का सबसे बड़ा हिट शो रहा.फिर धीरे धीरे अमिताभ बच्चन ने अपने सारे कर्जे चुका दिए.

अमर सिंह आए थे मदद के लिए सामने 

 

कई रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त अमर सिंह ने अनिल अम्बानी से उनकी हेल्प करने के लिए बोला था. अमर सिंह ने अनिल अम्बानी को अमिताभ बच्चन की फाइनेंशियल कंडीशन के लिए बताया था . इसके बाद अनिल अम्बानी ने भी अमिताभ की हेल्प किया.

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान बोला भी था कि "अनिल मुझसे आकर मिले. वो मुझे जितना पैसा देना चाह रहे थे, उससे मेरी सारी परेशानी खत्म हो जाती. मैं उनकी उदारता पर भावुक हो गया.लेकिन मुझे लगा कि शायद में उनकी उदारता को स्वीकार नहीं कर पाऊं. भगवान की कृपा रही और समय बदला . मुझे काम मिलना शुरू हुआ और मैंने सारे कर्ज चुका दिए."

#Amitabh Bachchan #bollywood movie #actor Amitabh Bachchan #amitabh bachcan movies #amitabh bachchan bad days
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe