Advertisment

आखिर क्यों स्टेज पर Irrfan Khan की बोलती हो गई थी बंद?

author-image
By Preeti Shukla
New Update
आखिर क्यों स्टेज पर Irrfan Khan की बोलती हो गई थी बंद?

Irrfan khan :  सिनेमा में अपनी पहचान बना चुके इरफ़ान खान की एक्टिंग के तो सब ही दीवाने थे. लेकिन उनके करियर के उतार चढ़ाव के बारे में कम ही लोग जानते हैं. उन्हें कई लोग साहब इरफ़ान अली खान से भी जानते थे. हालांकि अभी उनका देहांत हो गया है लेकिन लोग अभी भी उनको उतने ही प्यार से याद करते है. 

आइये जानते हैं उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ सच-

जब पिता ने कह दिया था ब्राह्मण 

इरफ़ान खान अपनी फैमिली के बारे में बताते हैं कि उनके पिता जमींदार थे. उन्हें शिकार का भी शौक हुआ करता था. कई बार उनके पिता उन्हें भी शिकार के लिए ले जाते थे. लेकिन इरफ़ान बताते हैं कि उनके लिए यह काफी ट्रोमेटिक होता था. आगे इरफ़ान बताते हैं कि वह बताते हैं कि बन्दूक चलाना उन्हें अच्छा लगता था , लेकिन कभी शिकार करने की कोशिश नहीं की.इसके अलावा उनके पिता को नॉन वेज का भी शौक हुआ करता था. लेकिन इरफ़ान ने कभी नॉन वेज़ खाने की इच्छा नहीं जताई. इस वजह से उनके पिता ने उनको बोला भी "पठान के घर ब्राह्मण पैदा हो गया." 

माँ से बोला था झूठ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इरफ़ान की माँ चाहती थी की वह कुछ ज़िन्दगी में अच्छा सीखें. इसके लिए उन्होंने अपनी माँ से झूठ भी बोला था. इरफ़ान का सपना था कि वह एक एक्टर बने. लेकिन उनकी फैमिली में लोगों को इस तरह के प्रोफेशन के बारे में कुछ ख़ास पता नहीं था. लेकिन उन्होंने अपनी माँ को बोला कि वह ड्रामा सीखने के लिए जा रहे हैं.उसके बाद वह प्रोफ़ेसर बन जायेंगे. जिसके बाद यह सुन कर उनकी माँ उनके करियर को लेकर संतुष्ट हो गई थी. 

जब पैरों तले खिसक गई थी जमीन

इरफ़ान खान के पिता के बारे में अगर बात करें तो इरफ़ान बताते हैं कि जब वो 19 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. आपको बता दें कि जब उनके पिता का देहांत हुआ था उस समय वह NSD  जाने का पूरी तरह डिसाईड कर चुके थे. लेकिन अचानक पिता की देहांत से उनके पैरों तलें जमीन खीसक गई थी. इरफान आगे बताते हैं कि उस समय सभी लोगो की नजर उन पर थी कि अब इरफ़ान पूरे घर की जिम्मेदारी निभायेंगे.

स्टेज पर जब हो गए थे चुप

इरफ़ान खान अपनी निजी जिंदगी में काफी इंट्रोवर्ट स्वभाव के रह चुके थे. यह स्वभाव उनके अन्दर बचपन से ही रहा. एक किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि एक बार उन्होंने अपने स्कूल में एक पोएट्री कॉम्पिटिशन में भाग लिया था. वह स्टेज पर भी पहुंचे थे लेकिन कुछ कह नहीं सके. उन्हें मन ही मन लग रहा था कि वह पोएट्री गा रहे हैं लेकिन स्टेज पर उनके गले से ही आवाज़ नहीं निकली. 

टाउन जाते थे फिल्म देखने

इरफ़ान खान बताते हैं कि भले ही शुरू से उन्हें एक्टिंग काफी पसंद थी. लेकिन घर में इस बारे में किसी को नहीं पता था. उस समय उनके घर टीवी भी नहीं हुआ करता था. इरफ़ान बताते हैं उनके एक अंकल हुआ करते थे. जो टाउन से आया करते थे. वो जब भीं टाउन से आते थे उन्हें फिल्म दिखाने जरुर ले जाया करते थे. 

NSD में बोला था झूठ 

इरफ़ान खान बताते हैं कि NSD (Nationall school of drama) में एडमिशन के लिए उन्होंने पैनल से झूठ भी बोला था. इरफ़ान ने एडमिशन के समय बोला था कि वह आगे ड्रामा में करियर बन्नाना चाहते हैं लेकिन असल ज़िन्दगी में वो फिल्मे करना चाहते थे. लेकिन उनका यह सपना काफी देर से पूरा हुआ था. 11 साल तक उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला था. लेकिन घर चलाने के लिए उन्होंने सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे इरफ़ान को फिल्मों के लिए ऑफर मिलना शुरू हो गए. 

Advertisment
Latest Stories