Advertisment

Vidya Sinha Birthday: जब विद्या सिन्हा ने ठुकराई थी राज कपूर की यह बड़ी फ़िल्म

बॉलीवुड की दिगज अभिनेत्री विद्या सिन्हा बीते दौर की मशहूर अभिनेत्रीयों में से एक थी. विद्या सिन्हा का आज ही के दिन यानीं 15 नवंबर 1947 में जन्म हुआ था और फिर करीब 71 की उम्र में उनका निधन हो गया था...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
BIRTHDAY जब Vidya Sinha ने ठुकराई थी राज कपूर की यह बड़ी फ़िल्म

बॉलीवुड की दिगज अभिनेत्री विद्या सिन्हा बीते दौर की मशहूर अभिनेत्रीयों में से एक थी. विद्या सिन्हा का आज ही के दिन यानीं 15 नवंबर 1947 में जन्म हुआ था और फिर करीब 71 की उम्र में उनका निधन हो गया था.

Advertisment

k

vidya-sinha-would-have-acted-in-satyam-shivam-sundaram-but-could-not-due-to-this-reason-

उनका निधन साल 2019 में 15 अगस्त को हुआ था. उन्होंने मुंबई, जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या को लंग्स और कार्डिएक डिसऑर्डर की समस्या थी. लंग्स की यह परेशानी उन्हें पिछले कुछ साल में हुई थी और उन्हें अपनी म्रत्यु के तीन महीने पहले इस बात का पता लगा था. विद्या इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड के नाम कई हिट फिल्में की. उन्होंने ‘छोटी सी बात’, ‘रजनीगंधा’, ‘तुम्हारे लिए’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘मुक्ति’, ‘इनकार’, ‘स्वयंवर’, ‘मगरूर’ और ‘सफेद झूठ’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है.

publive-image

vidya-sinha-would-have-acted-in-satyam-shivam-sundaram-but-could-not-due-to-this-reason-

कई महान फिल्मों में काम करने के साथ विद्या ने अपनी सीमाओं को धयान में रखते हुए कई हिट फिल्मों को रिजेक्ट भी किया था. जी हां विद्या ने रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वे राज कपूर के साथ काम करना चाहती थीं लेकिन एक वजह से वे ऐसा नहीं कर पाई. दरअसल उन्हें फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि वे उन कपड़ों के साथ कंफर्टेबल नहीं थी जो जीनत अमान ने इस फिल्म में पहने थे.

फ़िल्म में इस तरह के कपड़े पहने थे जीनत अमान ने

;

जी हां इस फिल्म में जीनत अमन ने ख़ाली साड़ी को एक कपड़े की तरह लपेटा था और इस तरह से कपड़े को पहना विद्या सिन्हा को अपने लिए सही नहीं लगा और उन्होंने इस फ़िल्म को ना करना बेहतर समझा. उन्होंने बताया था- राज कपूर के पिता पृथ्वीराज ने भी मेरे दादा के साथ काम किया था. मैं राज जी को काफी अच्छे से जानती थी लेकिन इसके बावजूद मैंने कहा था कि मैं इस फिल्म में एक्टिंग को लेकर कंफर्टेबल नहीं हो पाऊंगी. राज कपूर के साथ काम करना मेरे लिए भी एक सपना था और मैं अब भी उनके साथ काम ना करने को लेकर रिग्रेट महसूस करती हूं और मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी.

vidya-sinha-would-have-acted-in-satyam-shivam-sundaram-but-could-not-due-to-this-reason-

;

बतादे कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ नाम की इस फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी चर्चा हासिल करने में कामयाब रही थी. ख़ैर आपको बतादे विद्या फिल्मों में सफल करियर बनाने के बाद टीवी सीरियल्स में काम करने लगी थीं.

TV Shows With Vidya Sinha

tv shows with vidya sinha

Vidya Sinha Movies

तुह्ज

जग

Read More

Rajkummar Rao बने पिता, पत्नी Patralekhaa ने बेटी को दिया जन्म

सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने संभाली ‘बिग बॉस 19’ की कमान, गौरव खन्ना और अमाल मलिक में हुई जमकर बहस

‘किस किस को प्यार करूं 2’ के ‘Phurr’ सॉन्ग टीज़र ने मचाया धमाल

माल मलिक और मालती चाहर की तीखी बहस, घर में बढ़ा तनाव!

Tags : zeenat amaan | vidya sinha birthday | shahsi kapoor | satyam shivam sundaram | HAPPY BIRTHDAY VIDYA SINHA | BIRTHDAY SPECIAL VIDYA SINHA 

Advertisment
Latest Stories