Advertisment

आज से सिनेमा-घरों में एक सीट खाली छोड़कर बैठने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
आज से सिनेमा-घरों में एक सीट खाली छोड़कर बैठने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी
New Update

सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने सिनेमा हॉल मालिकों को राहत की सांस दी है। आज यानी 1 फरवरी से सारे सिनेमा हॉल कोविड सुरक्षाओं के साथ पूरी क्षमता लिए खुल रहे हैं। यानी अब आपको एक सीट छोड़कर बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी। देश में 15 अक्टूबर के बाद से 50 प्रतिशत सीट की बुकिंग के साथ ही सिनेमा हॉल खोलने की आज्ञा मिली थी। हालांकि देखा जाए तो पिछले तीन महीने से सिनेमा हॉल खुले जरूर हैं पर उनकी कमाई कोई खास नहीं हो पा रही है। आधी क्षमता तो एक समस्या थी ही, साथ ही फिल्मों का सिनेमा हॉल में रिलीज न होना भी इसका मुख्य कारण है।

इस जॉन के सिनेमा हॉल अभी भी रहेंगे बंद

आज से सिनेमा-घरों में एक सीट खाली छोड़कर बैठने की ज़रुरत नहीं पड़ेगीपूरी क्षमता के साथ पूरे देश के थिएटर खोलने की अनुमति ज़रूर है लेकिन कॉन्टेनमेंट ज़ोन के सिनेमा हॉल अभी भी बंद ही रहेंगे। जिन एरिया में बहुत ज़्यादा कोरोना पेशेंट एक ही समय में निकल आयें उस एरिया को सील कर उसको कॉन्टेनमेंट ज़ोन बना दिया जाता है।

श्री जावेडकर ने टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल रहने के ही निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में एक साथ दर्शक न आयें इसका ख्याल रखते हुए शो टाइमिंग में बदलाव करने का भी सुझाव दिया है।

आज से सिनेमा-घरों में एक सीट खाली छोड़कर बैठने की ज़रुरत नहीं पड़ेगीहाल फिलहाल में सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे के लिए Zee ग्रुप से अच्छी खासी बड़ी रकम का करार होते हुए भी सिनेमा हॉल मालिकों को ये कहकर आश्वस्त किया है कि वो अपनी फिल्म थिएटर रिलीज ही करेंगे। गौरतलब है कि उनके इस फैसले से सिनेमा हॉल ओनर्स और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने राहत की सांस ली थी।

आज से सिनेमा-घरों में एक सीट खाली छोड़कर बैठने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी

#Cinema Hall #Prakash javedakar #Producer guild of India
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe