Advertisment

अमिताभ बच्चन के इस डिस्को लाइट वाले मास्क के दीवाने हो गए फैन्स

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
New Update
डायलॉग राइटर Subodh Chopra का कोरोना कम्प्लीकेशन से हुआ निधन

"अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना से गाना 'सारा ज़माना हसीनों का दीवाना' अमिताभ बच्चन के लाइट्स पहनकर डांस करने की वजह से बहुत फेमस हुआ था। आपको याद हो, इस गाने में अमिताभ बच्चन के पूरे शरीर में लाइट्स लगी होती हैं और वो चमकते हुए डांस कर रहे होते हैं।

Advertisment

एक बार फिर लाइट्स से खेलते हुए अमिताभ बच्चन ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला और अपने फैन्स को हीरान कर दिया।अमिताभ बच्चन के इस डिस्को लाइट वाले मास्क के दीवाने हो गए फैन्स

अमिताभ एक ऐसा मास्क पहनकर वीडियो में दिखे जिसमें ग्रीन कलर की एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं और वो जिस तरह बोल रहे हैं, लाइट्स भी वैसे ही रियेक्ट कर रही हैं।

देखिये अमिताभ का ये अनोखा मास्क -


इंस्टाग्राम पर उनके इस मास्क वाली वीडियो पर 17 लाख से ज़्यादा व्यूज़ हो चुके हैं। लोगों के एक बढ़कर एक रिएक्शन आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन की उम्र यूँ तो 75 साल के आसपास है लेकिन उनकी ज़िंदादिली किसी भी जवान आदमी से पीछे नहीं है।

"

Advertisment
Latest Stories