/mayapuri/media/post_banners/5f575b74214e78dd670710afe0d507948f14a7f9ff4967a30fc72cc156152574.jpg)
हाल ही में कारगिल वॉर हीरो विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म शेरशाह की चौतरफा तारीफ हो रही है. फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा बनी कियारा अडवानी की बहुत तारीफ हो रही है. उनको दर्शक दिल खोलकर पसंद कर रहे हैं. फिल्म की कामयाबी के बाद कियारा अडवानी दूसरी बार डिम्पल चीमा से मिलने गयीं तो डिम्पल ने बताया कि उन्हें शेरशाह के गाने बहुत पसंद आ रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/84c5afc012e5995d9aec41a6854c30e2ce8561a041803ff0358e886f5a0cb63c.jpg)
कियारा ने ये भी कहा कि वह डिम्पल की प्राइवेसी में खलल नहीं डालना चाहतीं. डिम्पल के लिए शेरशाह एक्शन कम और इमोशनल फिल्म ज़्यादा है. डिम्पल ख़ुद भी इमोशनल और जॉली नेचर की हैं. उनकी नज़र में कियारा फिल्म में बिल्कुल उनके जैसी लग रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/222ba6ffa2e2a847f8db76548babf5355898ee5f15606dd5c5c9fb2eb49383ad.jpg)
आपको बताते चलें कि आज भी डिम्पल चीमा ने शादी नहीं की है. वह ख़ुद को विक्रम की विधवा मानकर अकेले ही अपना जीवन यापन कर रही हैं. डिम्पल चंडीगढ़ के एक स्कूल में टीचर हैं. डिम्पल बताती हैं कि वह पिछले 22 सालों में एक दिन भी बिना विक्रम को याद किये बगैर नहीं बिताती. उन्हें यही लगता है कि वो पोस्टिंग पर है. एक दिन लौट आयेगा. शेरशाह देखते वक़्त उनके आँसू नहीं रुक रहे थे. लेकिन उनको फिल्म अच्छी लगी.
दर्शकों को भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी की फिल्म शेरशाह बहुत पसंद आ रही है. आप यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7eec96c4c9d74c65f08e369819a2bacbe6a56b62d921626f97d5c11f5350dc20.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)