शोले फेम महिला स्टंट आर्टिस्ट रेशमा पठान को ’वुमन बिहाइंड द सीन’ पुरुस्कार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शोले फेम महिला स्टंट आर्टिस्ट रेशमा पठान को ’वुमन बिहाइंड द सीन’ पुरुस्कार

15 दिसंबर को होगा ’लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड फॉर जेंडर सेन्सिटिविटी’ पुरस्कार का आयोजन जिसमे वरिष्ठ संगीतकार उषा खन्ना को लाडली लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जायेगाऔर रमन मैगसेसे पुरस्कार विजेता रवीश कुमार होंगे  मुख्यातिथि

लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड फॉर जेंडर सेन्सिटिविटी का यह 10वां साल है

शोले फेम महिला स्टंट आर्टिस्ट रेशमा पठान को ’वुमन बिहाइंड द सीन’ पुरुस्कार

एनजीओ ’पॉप्युलेशन फर्स्ट’ द्वारा ’लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड फॉर जेंडर सेन्सिटिविटी’ पुरस्कार दिए जाते है। देश के सबसे प्रतिष्ठित इन पुरस्कारों में शुमार ’लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड फॉर जेंडर सेन्सिटिविटी’ का यह 10वां साल है, और इस वर्ष कोविड महामारी के चलते इन पुरूस्कारों का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा। 15 दिसम्बर को आयोजित किये जाने वाले समारोह में इस साल, वरिष्ठ संगीतकार उषा खन्ना को ’लाडली लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ दिया जाएगा। वहीं ’शोले’ फेम महिला स्टंट आर्टिस्ट रेशमा पठान इनको ’वुमन बिहाइंड द सिन’ का पुरस्कार और थिएटर श्रेणी अंतर्गत महाबानु मोदी कोतवाल और पूअर बॉक्स प्रोडक्शन के ’वजायना मोनोलॉग’ नाटक को पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के 32 प्रतिनिधियों को इस वर्ष सम्मानित किया जायेगा।

पुरूस्कार का आयोजन 15 दिसंबर को ’पॉप्युलेशन फर्स्ट के यूट्यूब पेज पर ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा, जहां रमन मैगसेसे पुरस्कार विजेता रवीश कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 11 प्रतिनिधियों और 6 विज्ञापनों को विभिन्न श्रेणियों के तहत इस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष के पुरस्कार वर्ष 2018-2019 के लिए दिए जाएंगे।

‘पॉप्युलेशन फर्स्ट’ कि संचालिका डॉ. ए.एल.शारदा ने कहा, कि “पुरस्कार विजेताओं ने विभिन्न माध्यमों जैसे कि लेखन, नाटकों, पुस्तकों, फिल्मों के माध्यम से संवेदनशील तरीके से महिला अधिकार, स्त्री-पुरुष समानता के बारे में बात की है। यह वास्तव में सराहनीय है।” लेखक लिसा रे की पुस्तक ’क्लोज टू द बोन’ को आत्मकथा श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा। फिक्शन बुक श्रेणी में, मनरीत सोढी सोमेश्वर की पुस्तक ’’रेडिअन्स ऑफ अ थाऊसंड सन्स’’और नॉन फिक्शन - स्पोर्ट्स एंड ऐडवेंचर पुस्तक श्रेणी में, सुप्रिता दास की पुस्तक ’फ्री हिट’ ने पुरस्कार जीता है। ’एक्सपेरिमेंटल थिएटर फाउंडेशन’ के मंजुल भारद्वाज को थिएटर विभाग के तहत सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।

सोनी वाहिनी की ’पटियाला बेब्स’ मालिका में मिनी की भूमिका निभाने वाली अश्नूर कौर को ’द मोस्ट इंस्पायरिंग वुमन प्रोटेगनिस्ट इन ए टीवी सीरियल’ श्रेणी के तहत पुरस्कार दिया जाएगा। गीतांजलि रावद्वारा निर्देशित भारतीय एनिमेटेड फिल्म ’बॉम्बे रोज’ और हिंदी फिल्म ’आर्टिकल 15’ ने ’फीचर फिल्म’ श्रेणी के तहत पुरस्कार जीते हैं। डॉक्युमेंट्री श्रेणी के तहत ’होली राईट्स’ को पुरस्कार दिया जाएगा।  ’मेड इन हेवन’ को ’वेब सीरीज’ श्रेणी के तहत और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित ’फीचर फिल्म्स’ श्रेणी के तहत ’सोनी’ फिल्म को पुरस्कार दिया जाएगा।

Latest Stories