नेट युग है भाई, जेट युग से बहुत आगे। अगर आपको कोई कहे कि अमुक प्लेटफाॅर्म पर अमुक प्रोग्राम में हमने आपको देखा ( जिसकी खबर तक आपको नहीं है) तो समझ लीजिए आपका चेहरा चुरा लिया गया है। आए दिन खबर मिलती है कि किसी तरुणी का मिलता जुलता चेहरा किसी पोर्न साइट पर देखा गया या किसी के चेहरे को बुढ़ापे में रूपांतरित करके कोई कास्मेटिक प्रोडक्ट आपको बेंचा जा रहा है तो समझ लीजिए यह करामात ’नेट बाबा’ का है। इस नेट (जाल) की एक कोशिका का नाम है फेस ऐप जो हम अपने मोबाईल में लिए घूमते रहते हैं। आपको पता भी नही होता कि आपने चोर को अपना चेहरा चुराने की अनुमति कब दे दिया था। - शरद राय
बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों में चेहरा बदलने का काम उनकी मर्जी से होता है। अक्सर हम देखते हैं की डबल रोल में सितारों का एक रोल बदले हुए चेहरे वाला होता है। पहले इसके लिए बहुत मेहनत होती थी, मगर अब काम आसान हो गया है। यह काम फेस ऐप टेकनीक से होने लगा है।चेहरा बदलने का ऐप्प है जिसके मार्फत हम जवान को बूढ़ा, बच्चे को जवान और पुरुष को स्त्री और ड्रीम गर्ल बना सकते हैं। इस ऐप की शुरुवात 2017 में रूस में हुई। कम्पनी ने काले को गोरा बनाने से शुरुआत किया था। रंग- भेद के चलते इसका विरोध हुआ था। पहले यह ऐप एंड्रॉयड फोन पर नहीं था। अब आ चुका है। मोबाईल एप को एक अरब बार डाऊन लोड किया जा चुका है। अमेरिकी सीनेट में इस ऐप के विरोध में आवाज भी उठाई जा चुकी है। क्योंकि इससे आदमी की निजता चोरी होती है। होता यह है कि जिस तरह टिकटाक ऐप के द्वारा हमारी पूरी जानकारी चोरी होती थी ( सरकार ने उसे बंद कराया) वैसा ही इस ऐप के द्वारा होता है। जब हम फेस ऐप को लेते हैं, तब कम्पनी हमसे सारी जानकारी और अनुमती ले लेती है। उस अनुमति में हम अपने फोटो के सारे अधिकार भी दे देते हैं कि उस फ़ोटो को कम्पनी चाहे जिस रूप में, चाहे जिस प्लेटफाॅर्म पर उपयोग कर सकती है। और, हम कोई मुआवजा या क्लेम का अधिकार भी नहीं रखते।
शौक के चलते कि जब हम बूढ़े होंगे तो कैसे दिखेंगे? सितारे बुढ़ापे में शाहरुख, सलमान खान कैसे दिखेंगे, कैटरीना और आलिया भट्ट का चेहरा कैसा दिखेगा? यह ऐप खूब पॉपुलर हो चुका है। अब इसके साइड इफ़ेक्ट आने शुरू हो गए हैं। फेस ऐप की 21 फिल्टरों वाली शॉप कितनी निजता का हनन करने वाली है, इसे समझकर ही अपने शौक को परवान चढ़ाइए। सतर्क हो जाइए कि कोई आपका चेहरा चुरा रहा है !!