माॅडल श्रेया गुप्ता पर फिल्माया गया शरद राय का लिखा धमाल आइटम गीत- ‘शीला बदनाम हुई...’
वेब सीरीज इनदिनों बॉलीवुड की नब्ज़ बन चुकी हैं। अब सीरीज में तरह तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग है वेब- सीरीज ’मोंटेनियस हाउस’ में आइटम गीत रखे जाने का। मॉडल श्रेया गुप्ता पर एक दिल धड़काऊं हॉट आइटम गीत फिल्माया गया है।