/mayapuri/media/post_banners/00646e853dd49318e7890351ab80125aa3fe5a5d69208c766348b4786d428eb3.jpeg)
अरशद वारसी अबतक तो अपनी बेजोड़ एक्टिंग के लिए ही जाने जाते थे, फिर चाहें वह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में नज़र आएं हों या फिल्म सीरीज़ गोलमाल और मुन्ना भाई में, लेकिन पहली बार अरशद वारसी अपनी बढ़िया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तारीफ बटोर रहे हैं.
अरशद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा अपनी कुछ फ़ोटोज़ शेयर कीं. मज़े की बात इसमें ये है WWE स्टार जॉन सीना ने भी अपने ऑफिशियल वेरिफाइड अकाउंट से बिना किसी कैप्शन के अरशद की वही फोटो अपलोड कर दी.
अब जॉन सीना और अरशद वारसी के फैन्स मिलकर जॉन सीना को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अरशद वारसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है. आप भी देखिए एक से बढ़कर एक रिप्लाई मिल रहे हैं. हालाँकि ख़ुद अरशद वारसी ने जॉन सीना के इस अपलोड पर ख़ुशी जताई है. वहीं फैन्स इन दोनों को ‘सर्किट सीना’ कह रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8bc46e531e4d255519ad447e9910d2b7d36662e405e05b77618bb9e0a68552c4.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)