/mayapuri/media/post_banners/3c2708d95a2302834b60f1b37bc328126619c072bff87c4d37078f6fe366ea18.jpg)
एक था टाइगर में पाकिस्तानी स्पाई बनी ज़ोया यानी कटरीना कैफ अगले पार्ट टाइगर ज़िन्दा है में सलमान खान यानी टाइगर की पत्नी बनी घर संभालती नज़र आई थीं लेकिन साथ ही साथ वह एक्शन करती भी दिखी थीं. अब एक बार फिर, टाइगर 3 में ज़ोया यानी कटरीना कैफ़ वर्ल्ड क्लास एक्शन करती नज़र आयेंगी. सूत्रों की मानें तो एक ख़ास एक्शन दृश्य सिर्फ उनके लिए लिखा गया है जो अब तक का, किसी भी एक्ट्रेस का सबसे बड़ा और खतरनाक एक्शन सीन साबित हो सकता है.
/mayapuri/media/post_attachments/7b648bbe415e2773b7472d22234868caf57602123fbbfb29c0a0a649b66b9be3.jpg)
कटरीना कैफ़ यूँ तो अपनी सेहत पर ध्यान देती ही हैं लेकिन ख़ास इस रोल के लिए वह स्पेशल वर्क आउट कर अपनी बॉडी को सुपर फिट रख रही हैं.
एक ख़ास सीन के अलावा भी कटरीना सलमान के साथ कई मज़ेदार दांतों तले उँगलियाँ दबा लेने वाले एक्शन सीन्स करती नज़र आयेंगी.
टाइगर फ्रंचाइज़ को अबतक दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला है लेकिन इस बार, टाइगर 3 में दर्शकों के एक और फेवरेट कलाकार विलन बने नज़र आयेंगे. जी हाँ, ये कलाकार और कोई नहीं बल्कि इमरान हाश्मी होंगे.
इमरान टाइगर 3 में विलन बन रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/226c8d1f75eefa003dca54f8f866113a4d99791d70715e094c92c9a9d0ae0a52.jpg)
ख़ास इस रोल के लिए इमरान हाश्मी ने हेवी वेट वर्क आउट भी स्टार्ट किया है. वह अपने अबतक किये गये रोल्स में सबसे अलग नज़र आ रहे हैं. इमरान ने हाल ही में ट्विटर पर एक फोटो पब्लिश की है जिसमें उनके बाइसेप्स बहुत हेवी और पम्प नज़र आ रहे हैं.
यशराज बैनर तले बन रही टाइगर 3 मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म 2022 में रिलीज़ होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)