केजीएफ के फैन्स के लिए सैड न्यूज़, इस साल नहीं रिलीज़ होगी फिल्म! By Siddharth Arora 'Sahar' 22 Aug 2021 | एडिट 22 Aug 2021 22:00 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर कोलार गोल्ड फील्ड्स, यानी केजिएफ, वो फिल्म जिसका इंतज़ार फैन्स इतनी बेसब्री से कर रहे हैं जितनी बेसब्री से लॉकडाउन खुलने का इंतज़ार किया था. कुछ महीने पहले केजिएफ का फर्स्ट मोशन पोस्टर जब रिलीज़ हुआ तो यश फैन्स की बेताबी और बढ़ गयी. लेकिन इन बेताब फैन्स को अभी थोड़ा समय और इंतज़ार करना होगा. केजिएफ चैप्टर 2 की रिलीज़ डेट अब 14 अप्रैल 2022 हो गयी है. यानी फिल्म का अभी 6 महीने और इंतज़ार करना होगा. डायरेक्टर प्रशान्त नील ने हालाँकि खुलकर इस बारे में कोई बात नहीं की है लेकिन ये साफ़ है कि ही फिल्म के प्रोडूसर होमबेल फिल्म्स को थिएटर से एक अच्छी ख़ासी रक़म बटोरने की उम्मीद है और हाल फिलहाल थिएटर आधे-अधूरे खुल रहे हैं और उसमें भी तय नहीं है कि कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद किस दिन बंद कर दिए जायें. फिल्म की नई रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट करते हुए सुपरस्टार यश ने लिखा कि आज की अनिश्चितता सिर्फ हमारे इरादों को कुछ देर के लिए टाल सकती है पर जो वादा है वो टूटा नहीं है. हम थिएटर में 14 अप्रैल 2022 से हाज़िर होंगे ?s=20 इस एक ख़बर से जहाँ कुछ फैन निराश हैं तो कुछ ख़ुश भी हैं क्योंकि सबको उम्मीद है कि अप्रैल तक देश के हर नागरिक के वैक्सीन लग चुकी होगी और हम एक बार फिर पूरे भरे थिएटर में बिना मास्क लगाए बैठने के लिए स्वतंत्र होंगे. लेकिन ख़बर ये भी आ रही है कि अक्टूबर महीने में शायद कोरोना की तीसरी लहर वराट रूप लेकर फिर से काम धंधे और थिएटर्स पर ताला लगाने के लिए मजबूर कर दे पर अभी के लिए ये उम्मीद रखने में कोई बुराई नहीं है कि अप्रैल आते आते कोरोना संकट इतिहास की बीती बात लगने लगेगा. हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article