/mayapuri/media/post_banners/a763d3bc19218f2d545fa793ae7a915f611a1dd242fe957c590660fea21deb06.jpg)
कपिल शर्मा शो जबसे आया है तबसे दर्शकों के सप्ताहांत में फिर से मौज बहार आ गयी है। द कपिल शर्मा शो के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में हैं। लेकिन बीते रविवार म्यूजिकल थीम पर बने कपिल के शो में बड़ा मज़ेदार हादसा हुआ।
रविवार को 90 के दशक के गायकों ‘कुमार शानू, अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण’ को शो में बुलाया गया था। शो में सबको हंसाने वाली ‘सपना’ उर्फ़ कृष्णा अभिषेक की परफॉरमेंस भी होनी थी। लेकिन जैसे ही कृष्णा स्टेज पर आए, उदित नारायण जी अपनी बात करने लग गये, उन्होंने दो बार सपना को गले भी लगाया। लेकिन सपन जैसे ही कोई बात कहती, अपनी पंच लाइन पर आती तो उदित नारायण जी अपनी बात ले बैठते और उन्हें दिखाने के लिए ‘सपना’ बेहोश होने का नाटक करने लगती।/mayapuri/media/post_attachments/9332eded64503a9f3c1695466597e4700a284ad03b93717050d4a563fad48cc3.jpg)
जब ये बात उदित नारायण ने उन्हें गले लगा के पूछ ही ली, कि “सपना तुम क्यों परेशान हो” तब सपना बोली “सर आप मेरे जोक के बीच में कायको बोलते हो, अभी आप कुछ बोलो और मैं बीच में बोलने लगूं फिर? अच्छा चलो आप गाना गाओ, गाओ कोई भी गाना”
उदित नारायण जब गाने लगे तो सपना बीच में कई बार बोली, कई बार टोका पर फिर भी उदित नारायण जी को कोई फ़र्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपना गाना जारी रखा। यह देख सपना फिर बेहोश हो गयी।
इस एपिसोड में पूरी तरह उदित नारायण छाए रहे। हालांकि अनुराधा पौडवाल और कुमार शानू ने भी कुछ अच्छे गाने गाए, लेकिन उसके बीच में भी उदित नारायण अपनी आवाज़ लेकर पहुँच ही गये।
आप यह शो सोनीलिव के app पर देख सकते हैं।/mayapuri/media/post_attachments/0e7dc36e4f1ed250665ff5b795c641bc3482791dd9197d30190a7bdc493a7004.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)