विक्रांत मेसी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म Love Hostel की शूटिंग कम्पलीट

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
New Update
विक्रांत मेसी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म Love Hostel की शूटिंग कम्पलीट

एक्टर विक्रांत मेसी, सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल की फिल्म Love Hostel की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिलहाल फिल्म के अन्य स्टार कास्ट की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फिल्म की शूटिंग भोपाल, पटियाला और मुंबई में की गई है। फिल्म शंकर रमन द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म को शंकर रमन ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा हैं।

फिल्म कम्पलीट होने की जानकारी देते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने लिखा- “लव हॉस्टल' की शूटिंग खत्म... #LoveHostel - #सान्या मल्होत्रा, #विक्रांतमैसी और #बॉबी देओल अभिनीत क्राइम-थ्रिलर - ने आज अपनी शूटिंग पूरी कर ली... #भोपाल, #पटियाला और #मुंबई में फिल्माया गया... शंकर द्वारा निर्देशित रमन... #गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित।”

बात करें इन कलाकारों की तो विक्रांत मेसी आखरी बार फिल्म 14 फेरे में नज़र आए थे। सान्या मल्होत्रा को आखरी बार फिल्म पगलेट में देखा गया था। वो फिल्म लव होस्टल के अलावा मिनाक्षी सुन्देरेश्वर में नज़र आएँगी। वहीं अभिनेता बॉबी देओल फिल्म 83 और वेब सीरीज़ आश्रम में आखरी बार दिखे थे। वो लव होस्टल के अलावा अपकमिंग फिल्म अपने 2 और ऐनिमल में दिखाई देंगे।

Latest Stories