सुभाष घई ने बांद्रा पुलिस चौकी में मनाया अपना गणतंत्र दिवस, exclusive photos

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
New Update
सुभाष घई ने बांद्रा पुलिस चौकी में मनाया अपना गणतंत्र दिवस, exclusive photos

मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और फिल्मकार सुभाष घई ने बीते कल गणतंत्र दिवस पर अपना समय बांद्रा पुलिस चौकी म बिताया। नहीं नहीं, आप सुभाष घई के फैन हैं तो इसमें कोई घबराने की बात नहीं है। द शोमैन के नाम से मशहूर सुभाष घई ने कल गणतंत्र दिवस पर पुलिस कर्मियों के साथ अपना गणतंत्र दिवस मनाया और वहीं से झंडा फेहराया।

सुभाष घई ने बांद्रा पुलिस चौकी में मनाया अपना गणतंत्र दिवस, exclusive photosइस मौके पर हर्षोत्साहित होते हुए सुभाष घई ने कहा कि 'हर गणतंत्र दिवस पर बांद्रा पुलिस चौकी द्वारा मुख्य अतिथि बन ध्वजारोहण करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। बांद्रा पुलिस चौकी के कर्मठ पुलिस कर्मी बहुत ही केयरिंग हैं।' (It’s a proud moment for me to attend flag hoisting 🇮🇳 on every Republic Day as a special guest at the  #Bandra police chowky with the outstanding and caring police personnel of BANDRA MUMBAI)

आख़िर क्यों सुभाष घई कहलाते हैं द शोमैनसुभाष घई ने बांद्रा पुलिस चौकी में मनाया अपना गणतंत्र दिवस, exclusive photos

आपको बताते चलें कि सीनियर जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन से हुई हालियां मुलाकात में सुभाष घई ने बताया कि वो डायरेक्शन में फिर वापसी करने की तैयारी में हैं। इस बातचीत में उन्होंने अपने वर्ल्ड फेमस फिल्म स्कूल व्हिस्टलिंग वुड्स के बारे में भी जानकारी साझा की।

https://mayapuri.com/birthday-special-subhash-ghai/

सुभाष घई यूँहीं शोमैन नहीं कहलाते, वह राम लखन, कर्मा, क़र्ज़ (ऋषि कपूर) व खलनायक जैसी एवरग्रीन फिल्मों के रचियेता होने के कारण शोमैन कहलाते हैं। उनकी फिल्मों में भव्यता, बड़ी स्टार कास्ट और ज़बरदस्त ड्रामा शामिल होता है जो आम जनता द्वारा बहुत बहुत पसंद किया जाता है।

हालाँकि उनके कैरियर की आख़िरी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। ये तीन फिल्में थीं; सलमान खान अभिनीत 'युवराज, अनिल कपूर स्टारर ब्लैक एंड वाइट और बंगाली एक्ट्रेस मिष्टी की कांची। भले ही ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुँह गिरी हों पर दर्शकों को सुभाष घई द शोमैन की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार है।

उनकी आने वाली तीन फिल्मों का बजट 200 करोड़ से ऊपर रखा गया है।  

सुभाष घई ने बांद्रा पुलिस चौकी में मनाया अपना गणतंत्र दिवस, exclusive photos

Latest Stories