/mayapuri/media/post_banners/39d94970002b7be7e9de26af15cf7682fc7143f6564bd55e1178d536628b4d61.jpg)
हमने महात्मा गाँधी से जुड़ी कितनी ही फिल्में देखी है जैसे- गाँधी, गाँधी माय फादर, लगे रहो मुन्ना भाई। लेकिन एक फिल्म ऐसी है जो महात्मा गाँधी के ऊपर बनी है लेकिन हम में से शायद ही किसी को पता है कि ये फिल्म गाँधी जी पर बेस्ड है।
ज्यादा वक्त बर्बाद न करते हुए मैं आपको बताती हूँ कि ये फिल्म कौन सी है। ये शाहरुख खान की फिल्म है जिसका नाम है स्वदेस। जी हाँ ये सच है। चलिए आपको भी बताते हैं कि कैसे ये फिल्म गाँधी जी से इंस्पायर्ड है।
/mayapuri/media/post_attachments/41f8eb763d22b3fb74f8e7549a2c0b025d45aa7900661c3a9469a220305e4403.jpg)
सबसे पहले फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का नाम। फिल्म में शाहरुख का नाम होता है- मोहन। और हम सभी जानते हैं कि गाँधी जी का पूरा नाम है- मोहनदास करमचंद गाँधी।
/mayapuri/media/post_attachments/d79920b1bc184ea295f2fa697bdd4a113e7a1c570b97d18cc45c1c631d1a982d.jpg)
फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि शाहरुख विदेश में काम करते हैं लेकिन जब वो इंडिया आते हैं तो यहाँ की समस्याओं को देखकर लोगों की मदद में जूट जाते हैं। चाहे बिजली की दिक्कत हो, पानी की या फिर कोई अन्य परेशानी हो। सभी समस्याओं को दूर करने में जुट जाते हैं। वही गाँधी जी भी विदेश से पढ़ाई पूरी कर वापस आते हैं तो यहाँ की समस्याओं को देखकर जनता की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d7631fb709efab78f2c13e3b60ee6fbbee59055e974d2e0093d2daed7d8a3bcb.jpg)
फिल्म में मोहन को शिक्षा को लेकर भी सवाल उठाते देखा गया है। बच्चों के लिए पढ़ाई कितनी जरुरी है इसपर भी बात की गई है। और बापू की बात करें तो उन्होंने हमेशा से ज्ञान को अहमयत दी है। वो हर व्यक्ति को शिक्षीत देखना चाहते थे।
/mayapuri/media/post_attachments/53306ca2e3dacfc0e59f256613dbfcfe788a695b2265216389e79d8116820047.jpg)
फिल्म में एक सीन में दिखाया जाता है एक छोटे जाती के व्यक्ति से ये उम्मीद की जाती है कि वो भूखा मर जाए लेकिन अपना काम न बदले। जो काम उसके पूर्वज करते आए हैं वही काम करने की उम्मीद उससे भी की जाती है। और हम सब जानते हैं कि गाँधी से कास्ट सिस्टम को लेकर कितनी बातें किया करना था। वो सम्मानता में विश्वास रखते थे।
/mayapuri/media/post_attachments/e094bd32ae0362ac69911205ba534b20adb6b30f1a32c88a19ba7f0313b860bf.jpg)
इन सबके अलावा आपको बता दूँ कि फिल्म स्वदेस, बापू कुटी नामक किताब से इंस्पायर्ड फिल्म है।
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)