Advertisment

महात्मा गाँधी से इंस्पायर्ड है शाहरुख खान की ये फिल्म

महात्मा गाँधी से इंस्पायर्ड है शाहरुख खान की ये फिल्म
New Update

हमने महात्मा गाँधी से जुड़ी कितनी ही फिल्में देखी है जैसे- गाँधी, गाँधी माय फादर, लगे रहो मुन्ना भाई। लेकिन एक फिल्म ऐसी है जो महात्मा गाँधी के ऊपर बनी है लेकिन हम में से शायद ही किसी को पता है कि ये फिल्म गाँधी जी पर बेस्ड है।

ज्यादा वक्त बर्बाद न करते हुए मैं आपको बताती हूँ कि ये फिल्म कौन सी है। ये शाहरुख खान की फिल्म है जिसका नाम है स्वदेस। जी हाँ ये सच है। चलिए आपको भी बताते हैं कि कैसे ये फिल्म गाँधी जी से इंस्पायर्ड है।

publive-image

सबसे पहले फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का नाम। फिल्म में शाहरुख का नाम होता है- मोहन। और हम सभी जानते हैं कि गाँधी जी का पूरा नाम है- मोहनदास करमचंद गाँधी।

publive-image

फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि शाहरुख विदेश में काम करते हैं लेकिन जब वो इंडिया आते हैं तो यहाँ की समस्याओं को देखकर लोगों की मदद में जूट जाते हैं। चाहे बिजली की दिक्कत हो, पानी की या फिर कोई अन्य परेशानी हो। सभी समस्याओं को दूर करने में जुट जाते हैं। वही गाँधी जी भी विदेश से पढ़ाई पूरी कर वापस आते हैं तो यहाँ की समस्याओं को देखकर जनता की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं।

publive-image

फिल्म में मोहन को शिक्षा को लेकर भी सवाल उठाते देखा गया है। बच्चों के लिए पढ़ाई कितनी जरुरी है इसपर भी बात की गई है। और बापू की बात करें तो उन्होंने हमेशा से ज्ञान को अहमयत दी है। वो हर व्यक्ति को शिक्षीत देखना चाहते थे।

publive-image

फिल्म में एक सीन में दिखाया जाता है एक छोटे जाती के व्यक्ति से ये उम्मीद की जाती है कि वो भूखा मर जाए लेकिन अपना काम न बदले। जो काम उसके पूर्वज करते आए हैं वही काम करने की उम्मीद उससे भी की जाती है। और हम सब जानते हैं कि गाँधी से कास्ट सिस्टम को लेकर कितनी बातें किया करना था। वो सम्मानता में विश्वास रखते थे।

publive-image

इन सबके अलावा आपको बता दूँ कि फिल्म स्वदेस, बापू कुटी नामक किताब से इंस्पायर्ड फिल्म है।

#Mahatma Gandhi #Swades
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe