Advertisment

एण्डटीवी के सितारों ने 2021 के अपने यादगार पलों और 2022 के लिये अपने रिजाॅल्यूशंस के बारे में बताया

New Update
एण्डटीवी के सितारों ने 2021 के अपने यादगार पलों और 2022 के लिये अपने रिजाॅल्यूशंस के बारे में बताया

नये साल पर हम पीछे मुड़कर बीते साल को याद करते हैं कि आखिर हमने क्या नया अनुभव किया, हमें क्या और कितना हासिल हुआ और अभी क्या एक्स्प्लोर करना बाकी है। 2022 बस आने वाला है और एण्डटीवी के कलाकार सिद्धार्थ अरोड़ा (‘बाल शिव‘ के महादेव), श्रेणु पारिख (‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में गेंदा अग्रवाल), अंबरीश बॉबी (और भई क्या चल रहा है? में रमेश प्रसाद मिश्रा), योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह), आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी) 2021 के अपने यादगार पलों और 2022 के लिये अपने रिजाॅल्यूशंस (संकल्पों) के बारे में बता रहे हैं।

Advertisment

publive-image

एण्डटीवी के ‘बाल शिवके सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव) ने कहा, ‘‘साल 2021 मेरे लिये बहुत खास था। मुझे भगवान शिव का किरदार निभाने और अपने शहर में ‘बाल शिव’ की शुरूआत करने का मौका मिला, जहाँ लाखों में भीड़ जुटी थी। मैं कई बार देव दीपावली में गया हूँ, लेकिन इस साल का एहसास एक सपने जैसा था। महादेव के वस्त्र पहनकर मंच पर जाना और भीड़ से बात करना जिन्दगी भर याद रहने वाला अनुभव है। उसके बारे में सोचकर अब भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। साल 2022 के लिये मेरा यही संकल्प है कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और मजबूत बनकर उभरना रखूंगा। अपनी देखभाल करना जरूरी है और बिजी शेड्यूल के कारण हम अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन मेरे लिये संपूर्ण सेहत महत्वपूर्ण है। मैं शारीरिक, पेशेवर और मानसिक रूप से खुद पर काम करते रहना चाहता हूँ। मैं इस साल का स्वागत अपने करीबी लोगों और महादेव के आशीर्वाद के साथ करने की योजना बना रहा हूँ।’’

publive-image

एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’ की श्रेणु पारिख (गेंदा अग्रवाल) ने कहा, ‘‘साल 2021 मेरे लिये काफी बेहतरीन रहा है। कोविड से संक्रमित होने के बाद मैं काफी हताश हो गई थी और मुझे लग रहा था कि मैं कभी उठ नहीं सकूंगी, लेकिन अपने परिवार और प्रशंसकों के आशीर्वाद से मैंने इस साल शानदार वापसी की है। साल 2021 में भगवान की कृपा से मेरा परिवार और मैं सुरक्षित और स्वस्थ हैं और हमने अपनी लाइफस्टाइल को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए स्वस्थ आदतों को अपनाना शुरू कर दिया है। यह बदलाव मेरे लिये साल 2021 का सबसे अच्छा पल है। साल 2022 के लिये मैंने अपने परिवार और अपने लिये सही डाइट प्लान को अपनाकर हेल्थ और लाइफस्टाइल पर ज्यादा ध्यान देने का संकल्प लिया है। मैं उत्साहित हूँ कि मैं अपने परिवार के साथ नये साल का स्वागत करने जा रही हूँ और किसी भी नई चीज का जश्न अपने परिवार के साथ मनाने से बेहतर क्या हो सकता है।’’

publive-image

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?’ के अंबरीश बॉबी (रमेश प्रसाद मिश्रा) ने कहा, ‘‘मेरे लिये इस साल की सबसे अच्छी बात और कुछ नहीं, बल्कि मेरा शो ‘और भई क्या चल रहा है?’ है। इस शो ने मुझे बहुत प्यार, शोहरत और अपने परिवार से अलग एक बेजोड़ परिवार दिया है। यह शो मेरी जिन्दगी में हमेशा खास रहेगा और मैं इसके लिये साल 2021 का जितना शुक्रिया अदा करूं, वह कम है। साल 2022 से मेरी यही अपेक्षा है कि वह सभी के जीवन में बहुत सारा आनंद और खुशियाँ लेकर आये और हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखे। नये साल के संकल्प के तौर पर मैं फिजिकली ज्यादा एक्टिव होना चाहता हूँ। मैंने रोजाना वाॅक करने, बैलेंस्ड डाइट लेने की आदत डालने की योजना बनाई है। साथ ही मैं चाहता हूं कि मैं खुद पर फोकस करने के लिए कुछ समय निकालूं। हेल्दी लाइफस्टाइल बहुत महत्वपूर्ण है। नये साल का जश्न मैं मुख्य रूप से अपनी आॅन-सेट फैमिली के साथ मनाऊंगा और उनके साथ एक छोटा सा गेट-टुगेदर करूंगा और आखिर में घर पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उत्सव मनाऊंगा।’’

publive-image

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) ने कहा, ‘‘इस साल मेरे लिये सबसे आकस्मिक घटना थी मोबाइल गेम हप्पू की निकली सवारी! मुझे गेम हमेशा से पसंद रहे हैं, लेकिन खुद किसी गेम में आना बहुत बड़ी बात थी। लोगों को वह गेम खेलते और उसका मजा लेते देखना बहुत सुखद था और जब मैंने अपने बेटे को भी वह गेम खेलते देखा, तो वह पल मेरे लिये बहुत खास था। मुझे उम्मीद है कि 2022 में कुछ बहुत अच्छी चीजें होंगी और मैं उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं अपने प्यारे दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखूंगा। साल 2022 के लिये मेरा संकल्प है अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा और अच्छा समय बिताना और मैं नये साल का स्वागत उनके साथ ही करूंगा।’’

publive-image

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) ने कहा, ‘‘हर साल कुछ न कुछ होता रहता है, लेकिन साल 2021 हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा, क्योंकि इस साल मुझे वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में सम्मानित किया गया है। बतौर कलाकार, ज्यादा से ज्यादा क्रिएट करने और लोगों का मनोरंजन करने के लिए हम जो काम करते हैं, उसका आमतौर पर हमें अहसास नहीं होता, लेकिन जब कोई आपके कार्य को इस तरह के पुरस्कारों से सम्मानित करता है तब आपको चलता है कि आपने इससे कुछ अच्छा हासिल किया है। मुझे इस इंडस्ट्री का हिस्सा होने की खुशी है, जो कला को लेकर बहुत जुनून रखती है और आपके योगदान को सराहती है। इस सम्मान ने मुझे साल 2022 में ज्यादा मेहनत करने और लोगों का मनोरंजन जारी रखने की प्रेरणा दी है। मैं रिजाॅल्यूशन में विश्वास नहीं करता लेकिन मैं एक वादा कर सकता हूँ कि मैं जो कुछ भी करूंगा, पूरे समर्पण के साथ करूंगा।’’

publive-image

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘निजी तौर पर साल 2021 मेरे लिये अच्छा रहा है। मैं गर्व से कह सकती हूँ कि मैंने हेल्दी खाने और हेल्दी लाइफस्टाइल जीने का साल 2021 का अपना रिजाॅल्यूशन पूरा किया है। और मैं आने वाले साल में भी इसे जारी रखूंगी। साल 2022 के लिये मेरा संकल्प है गिटार सीखना और अगले दिसंबर में अपने दर्शकों के लिये एक इंस्टाग्राम काॅन्सर्ट करना (हंसती हैं)। मैं इस साल की शुरूआत खुशी और शांति के साथ करना चाहती हूँ। तो नये साल की रात के लिये मेरा प्लान है अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक बाॅनफायर के पास बैठकर अपनी फेवरेट मूवी देखते हुए हाॅट चाॅकलेट के कप की चुस्की लेना। आप सभी के लिये के लिए यह साल सुखद एवं समृद्ध रहे, मेरी ओर से आप सभी को अनेकानेक शुभकामनाएं!’’

देखिए सिद्धार्थ अरोड़ा को ‘बाल शिव’ में महादेव के रूप में रात 8 बजे, श्रेणु पारिख को ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’ में गेंदा अग्रवाल के रूप में रात 9 बजे, अंबरीश बॉबी को ‘और भई क्या चल रहा है?’ में रमेश प्रसाद मिश्रा के रूप में रात 9ः30 बजे, योगेश त्रिपाठी को ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में दरोगा हप्पू सिंह के रूप में रात 10 बजे और आसिफ शेख एवं शुभांगी अत्रे को ‘भाबीजी घर पर हैं’ में क्रमशः विभूति नारायण मिश्रा और अंगूरी भाबी के रूप में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शु क्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

आगे पड़े:

उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता से पूछा यह सवाल जो हो रहा है बहुत ही वायरल

दिल्ली सरकार से आग्रह करने के बाद बुरे फंसे करण जौहर, सोशल मीडिया पर हो रहे है ट्रोल

Advertisment
Latest Stories