10 एक्ट्रेसस जो बॉलीवुड में आकर फेमस तो हुई पर उनका कर्रिएर दूर तक न चल सका By Chhaya Sharma 27 Jan 2020 | एडिट 27 Jan 2020 23:00 IST in बीते लम्हें New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड टैलेंट से भरा हुआ है आए दिन यहाँ नए चेहरे देखने को मिलते है | कुछ यहाँ अच्छी तरह जम जाते है तो कुछ अपना करियर इतना नहीं टिका पाते तो आये हम उन एक्ट्रेस के बारें में जानते है जो बॉलीवुड में आकर फेमस तो हुई पर बाद में खो गयी ऐसी 10 एक्ट्रेसस जिनसे उम्मीदें तो बहुत थी पर उनका स्टार्डम का जादू बॉलीवुड में ज्यादा नहीं चल पाया 1. अंतरा माली (antara mali) अंतरा माली के टैलेंट की कुछ झलक देखी गई 'Company' और 'Road' मूवी में जो 2002 में रिलीज़ हुई थी। और 2009 में उन्होंने शादी कर ली वो हमेशा से अपने पारिवारिक मामलो को बॉलीवुड से दूर रखती है फिलहाल अभी वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रही है। उनकी आख़री झलक' Nach' और Mr और Miss (2004 -2005 )में देखी गयी, जो बॉलीवुड में उनकी सफलता नहीं बना सका और फिर बॉलीवुड से वो हमेशा के लिए दूर हो गयी। 2. तनीषा मुखर्जी ( tanishaa mukherjee) तनीषा मुख़र्जी काजोल की बहन है उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली शुरुआत 2003 में आयी 'Sssshhh' से की थी। फिर उसके बाद लम्बे समय बाद उन्हें Bigg boss में देखा गया उन्होंने बॉलीवुड में काफी मौके भी खोए है ,फिर उन्होंने अपना हाथ आजमाया Uday chopra स्टार्रर मूवी में लीड रोल निभाकर जो 2005 में रिलीज़ हुई Neel N Nikki से पर वो उतना कमाल नहीं दिखा पायी जितना उन्हें इससे उम्मीदें थी। तनीषा के केस में उनका स्टारडम बॉलीवुड से ख़तम हो गया। 3. स्नेहा उल्लाल (sneha ullal ) स्नेहा उल्लाल ने अपना पहला डेब्यू सलमान खान स्टार्रर मूवी 'Lucky - no time for love ' (2005) से किया था। स्नेहा ने जब डेब्यू किया था तो वो काफी चर्चा में थी उन्हें Young Aishwariya कहा जाता था, क्योकि उनका चेहरा ऐश्वर्या से मिलता जुलता था। इस फिल्म के बाद उन्हें साउथ से काफी ऑफर आने लगे तो उन्होंने अपना रास्ता तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की तरफ कर लिया जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कभी मुड़ कर नहीं देखा। 4. मिनीषा लांबा (minissha lamba ) मिनीषा को बेहतर जाना जाता है उनकी पहली डेब्यू फिल्म 'Yahan '(2005 ) से , उसके बाद उन्हें Bigg boss 8 में देखा गया तभी उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Ryan tham से शादी कर ली। उसके बाद वो कुछ फिल्म में छोटे रोल में नज़र आयी जैसे Honeymoon travel pvt ltd (2007) और Bachna ae Haseeno (2008). बॉलीवुड की कुछ मूवीज के बाद ही वो कहीं खो गयी। मिनीषा कुछ पंजाबी मूवीज में भी नज़र आयी, अभी फ़िलहाल वो अपनी शादीशुदा लाइफ में ही बिजी है | 5. भूमिका चावला ( bhumika चावला ) काफी सालों से भूमिका चावला तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम रही है। उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सलमान खान के साथ Tere naam (2003 ) से किया जो की एक हिट फिल्म थी। उसके बाद उन्हें सिर्फ 'Run' ,और ' Dil ne jise apna kahaa '(2004) फिल्म में देखा गया। पर भूमिका का फिल्मों का सिलसिला बॉलीवुड में इतना ही था उसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में ही काम किया। और ये भी कहना गलत नहीं होगा की अब शायद हम भूमिका को दुबारा बॉलीवुड में नहीं देख पाएंगे। 6. सोमी अली (somy ali ) सोमी अली का बॉलीवुड से काफी छोटा सा नाता रहा है पर वो लाइमलाइट में इसलिए भी रही क्योकि वों कुछ वक़्त के लिए बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में भी थी। सोमी बॉलीवुड फिल्म Buland (1993 ) और Aandolan (1995 ) में अभिनय करती नज़र आयी, आखरी बार उन्हें एक गेस्ट ऍपेरेन्स में Agnichakra(1997) में देखा गया। फ़िलहाल वो USA ,Florida में रह ही है जहाँ वो एक संस्था में काम करती है जो रेप पीड़िता और गृहस्थ उत्पीड़न में फंसी महिलाओं की मदद करती है। 7. अनु अग्रवाल (annu agarwal ) बॉलीवुड एक ऐसी नगरी है जो किसी को भी रातों रात स्टार बना सकती है | 1990 में आयी 'आशिकी' ने इस डस्की ब्यूटी को स्टार बना दिया था ,यह मूवी एक काफी बड़ी हिट थी ,उसके बाद वो 'तमाशा' 'खलनायिका' 'किंग अंकल' 'कन्यादान' और 'रिटर्न टू ज्वेल थीफ' फिल्मों में रोल करती नज़र आयी थी। उनकी ज़िन्दगी में बुरा समय तब आया जब वो 1999 में मुंबई में सड़क हादसे की वजह से 29 दिनों तक कोमा में रही। इस हादसे ने उनकी ज़िन्दगी को बदल के रख दिया था, वहीं साल 2015 के दौरान अनु अग्रवाल अपनी आत्मकथा 'अनयूजवल: मेमोरी ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड' को लेकर चर्चा में रही। जिंदगी को कई टुकड़ों में जीने के बाद अनु अब बिहार के मुंगेर जिले में अकेली रहती हैं और योग सिखाती हैं। 8. किम शर्मा (kim sharma ) फिल्मों में आने से पहले किम Ads में काम किया करती थी, उन्होंने फिल्मों में शुरुआत शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन स्टार्रर मूवी Mohabbatein (2000 ) से की उनके इस बब्बली रोल को काफी लोगो ने नोटिस किया उसके बाद वो 'Tum se acha kaun hai(2002)' और 'Tom,Dick and Harry(2006)' में नज़र आई पर यह फिल्में इनके बॉलीवुड करियर को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पायी। वो काफी समय तक इंडियन क्रिकेटर स्टार युवराज सिंह के साथ रिलेशनशिप में रहने की वजह से चर्चा में भी रही, उन्होंने केनयन टाइकून Ali punjani से शादी कर ली अभी वो अपने पति से साथ Kenya में ही रह रही है। 9. तनुश्री दत्ता (tanushree dutta ) तनुश्री दत्ता (2004 ) में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स बनी थी। उसी के बाद उन्हें फिल्मों में ऑफर मिला उनकी पहली डेब्यू फिल्म 2005 में आयी 'Aashiq banaya aapne ' जो उस साल की ब्लॉक बस्टर मूवी थी। हिट मूवी देने के बाद भी उन्हें ज्यादा मूवी में नहीं देखा गया। वो कुछ फिल्मों में ही नज़र आयी जैसे 'Chocolate: Deep Dark Secrets' (2005) and 'Good Boy, Bad Boy' (2007) उन्हें आखरी बार 2010 में आयी Rama : The Saviour में देखा गया। 2013 में उन्होंने बॉलीवुड में काम करने की भी इच्छा जताई पर अफ़सोस उनका सफर बॉलीवुड में इतना ही रहा। 10. शमिता शेट्टी ( shamita shetty ) शमिता शेट्टी की फिल्मों में शुरुआत 2000 में आयी मल्टी - स्टार्रर मूवी 'Mohabbatein ' से हुई ,पर वो कभी फिल्मों में लीड रोल में नज़र नहीं आयी।उन्होंने 'Zeher', 'Bewafaa' और 'Cash' जैसी फिल्मों में छोटे रोल ही अदा किये। 'Saathiya' और 'Mere Yaar Ki Shaadi Hai' में शमिता डांस करती हुई भी नज़र आयी लेकिन यह सब उन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं दिला पाया। 2011 में शमिता शेट्टी ने साफ़ कर दिया था की वो अब एक्टिंग में अपना हाथ नहीं आज़माएगी और अपने इंटेररियर डिज़ाइन के करियर पर ध्यान देंगी। और पढ़ेंः जानिए बॉलीवुड के टॉप 20 विलेंस के बारे में #flash back 3bollywood हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article