/mayapuri/media/media_files/2025/02/21/MjYCBz41iUozawdIuZSS.jpg)
Nutan Death Anniversary
Nutan Death Anniversary: जब ब्लैक एंड वाइट के दौर में Nutan ने बिकिनी पहनकर लगाई थी आग, जानें इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें...
Nutan Death Anniversary: 70 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस Nutan ने करीब 40 साल तक फिल्मों में अपने दम पर नाम कमाया. Nutan का जन्म 4 जून, 1936 में हुआ था. उनकी मां शोभना समर्थ जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थीं. घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण नूतन अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थीं. इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगीं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म में महज 14 साल की उम्र में अभिनय किया था. तो आज Nutan की Death Anniversary पर हम आपको बताते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
14 साल की उम्र में किया था फिल्म डेब्यू
करीब 4 दशक तक अपने दमदार अभिनय से फिल्मों में छाने वाली Nutan ने अपनी पढ़ाई पंचगढ़ी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की थी. इसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने स्विट्ज़रलैंड का रुख कर लिया. स्विट्ज़रलैंड जाने से पहले नूतन ने 14 साल की उम्र में फिल्म 'हमारी बेटी' में अभिनय किया. फिल्म का निर्देश ननूतन की मां शोभना समर्थ कर रही थीं.
16 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया
Nutan ने महज 16 साल की उम्र में 1952 की मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था. वहीं 1955 में Nutan को बाॅलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला जब उन्हें फिल्म 'सीमा' का ऑफर आया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी का अवाॅर्ड भी मिला था.
'दिल्ली का ठग' में पहना था स्विमिंग कॉस्ट्यूम
साल 1958 में प्रदर्शित फिल्म 'दिल्ली का ठग' में Nutan ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर उस समय के समाज को चौंका दिया था. फिल्म बारिश में नूतन ने काफी बोल्ड दृश्य दिए जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई लेकिन बाद में विमल राय की फिल्म 'सुजाता' एवं 'बंदिनी' में नूतन ने अत्यंत मर्मस्पर्शी अभिनय कर अपनी बोल्ड अभिनेत्री की छवि को बदल दिया.
1959 में की शादी
Nutan ने बाद में साल 1959 में कमांडर रजनीश बहल के साथ अक्टूबर में शादी रचा ली. वहीं दो साल बाद कपल के घर में एक बेटे का जन्म हुआ. बेटे का नाम उन्होंने मोहनीश रखा था. मोहनीश ने भी एक्टिंग को ही अपने करियर के तौर पर चुना.
निधन के बाद दो फिल्में हुई रिलीज़
Nutan की फेमस फिल्मों में अनाड़ी, सुजाता, मिलन, बंदिनी, मैं तुलसी तेरे आंगन की, मेरी जंग, नाम, कर्मा, सीमा, सोने की चिड़िया और 'तेरे घर के सामने' शामिल है. Nutan 55 साल की उम्र में 21 फरवरी, 1991 को ब्रेस्ट कैंसर के चलते दुनिया छोड़ गईं. वहीं उनके निधन के बाद एक्ट्रेस की दो फिल्में रिलीज़ हुईं. एक 1992 में रिलीज़ हुई 'नसीबवाला' और 1994 में रिलीज़ हुई 'इंसानियत'.
Nutan Hit Movies
Nutan Family
Nutan Hit Songs
Read More
Govinda Wife:एक्टर की पसंद पर पत्नी सुनीता ने किया मज़ेदार कमेंट 'उन्हें बेकार ....'
Saif Ali Khan: Kareena Kapoor Khan के साथ शादी को क्यों बताया ब्लेसिंग, जाने यहां