Nutan Birthday Special : 14 की उम्र में फिल्म डेब्यू 16 की उम्र में बनीं मिस इंडिया ,नूतन के निधन के बाद ये दो फिल्में हुईं रिलीज़

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
Nutan Birthday Special : 14 की उम्र में फिल्म डेब्यू 16 की उम्र में बनीं मिस इंडिया ,नूतन के निधन के बाद ये दो फिल्में हुईं रिलीज़

Nutan Birthday Special : जब ब्लैक एंड वाइट के दौर में नूतन ने बिकिनी पहनकर लगाई थी आग , जानें इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें ...

70 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस नूतन ने करीब 40 साल तक फिल्मों में अपने दम पर नाम कमाया। नूतन का जन्म 4 जून, 1936 में हुआ था। उनकी मां शोभना समर्थ जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थीं। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण नूतन अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थीं। इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगीं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म में महज 14 साल की उम्र में अभिनय किया था। तो आज Nutan Birthday Special में हम आपको बताते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

14 साल की उम्र में किया था फिल्म डेब्यू

Nutan Birthday Special : 14 की उम्र में फिल्म डेब्यू 16 की उम्र में बनीं मिस इंडिया ,नूतन के निधन के बाद ये दो फिल्में हुईं रिलीज़

Source - Postoast

करीब 4 दशक तक अपने दमदार अभिनय से फिल्मों में छाने वाली नूतन ने अपनी पढ़ाई पंचगढ़ी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने स्विट्ज़रलैंड का रुख कर लिया। स्विट्ज़रलैंड जाने से पहले नूतन ने 14 साल की उम्र में फिल्म 'हमारी बेटी' में अभिनय किया। फिल्म का निर्देशन नूतन की मां शोभना समर्थ कर रही थीं।

16 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया

Nutan Birthday Special : 14 की उम्र में फिल्म डेब्यू 16 की उम्र में बनीं मिस इंडिया ,नूतन के निधन के बाद ये दो फिल्में हुईं रिलीज़

Source - Famouspeoplewiki

नूतन ने महज 16 साल की उम्र में 1952 की मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था। वहीं 1955 में नूतन को बाॅलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला जब उन्हें फिल्म 'सीमा' का ऑफर आया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी का अवाॅर्ड भी मिला था।

'दिल्ली का ठग' में पहना था स्विमिंग कॉस्ट्यूम

Nutan Birthday Special : 14 की उम्र में फिल्म डेब्यू 16 की उम्र में बनीं मिस इंडिया ,नूतन के निधन के बाद ये दो फिल्में हुईं रिलीज़

Source  - Filmfare

साल 1958 में प्रदर्शित फिल्म 'दिल्ली का ठग' में नूतन ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर उस समय के समाज को चौंका दिया था। फिल्म बारिश में नूतन ने काफी बोल्ड दृश्य दिए जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई लेकिन बाद में विमल राय की फिल्म 'सुजाता' एवं 'बंदिनी' में नूतन ने अत्यंत मर्मस्पर्शी अभिनय कर अपनी बोल्ड अभिनेत्री की छवि को बदल दिया।

1959 में की शादी

Nutan Birthday Special : 14 की उम्र में फिल्म डेब्यू 16 की उम्र में बनीं मिस इंडिया ,नूतन के निधन के बाद ये दो फिल्में हुईं रिलीज़

Source - Starunfolded

नूतन ने बाद में साल 1959 में कमांडर रजनीश बहल के साथ अक्टूबर में शादी रचा ली। वहीं दो साल बाद कपल के घर में एक बेटे का जन्म हुआ। बेटे का नाम उन्होंने मोहनीश  रखा था। मोहनीश ने भी एक्टिंग को ही अपने करियर के तौर पर चुना।

निधन के बाद दो फिल्में हुई रिलीज़

Nutan Birthday Special : 14 की उम्र में फिल्म डेब्यू 16 की उम्र में बनीं मिस इंडिया ,नूतन के निधन के बाद ये दो फिल्में हुईं रिलीज़

Source - Filmfare

नूतन की फेमस फिल्मों में अनाड़ी, सुजाता, मिलन, बंदिनी, मैं तुलसी तेरे आंगन की, मेरी जंग, नाम, कर्मा, सीमा ,सोने की चिड़िया और 'तेरे घर के सामने' शामिल है। नूतन 55 साल की उम्र में 21 फरवरी, 1991 को ब्रेस्ट कैंसर के चलते दुनिया छोड़ गईं। वहीं उनके निधन के बाद एक्ट्रेस की दो फिल्में रिलीज़ हुईं। एक 1992 में रिलीज़ हुई 'नसीबवाला' और 1994 में रिलीज़ हुई 'इंसानियत'।

और पढ़ेंः सलमान खान ने शेयर की महेश मांजरेकर की शॉर्ट फिल्म ‘वास्तव 2’, लॉकडाउन में बाहर निकलना आपके परिवार को कर सकता है तबाह

Latest Stories