जब इन बॉलीवुड फिल्मों में हाथी और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दिखाया गया, लोग रोक नहीं पाए अपने आंसू

author-image
By Chhaya Sharma
जब इन बॉलीवुड फिल्मों में हाथी और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दिखाया गया, लोग रोक नहीं पाए अपने आंसू
New Update

बॉलीवुड की वो फिल्में जिसमें इंसान और हाथी के बीच के प्यार को दर्शाया गया , 'हाथी मेरे साथी' से लेकर 'जंगली' भी है शामिल

बीते दिनों केरल में एक हथिनी के साथ हुई हैवानियत की घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जब कुछ लोगों ने गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। जिसकी वजह से गर्भवती हथिनी की मौत हो गई। हाथी और इंसान के बीच तो प्रेम हमेशा से रहा है। हमारे देश में इन्हें भगवान गणेश का रूप माना जाता है। गणेश जी मानकर उनको पूजा जाता है। फिर ऐसा क्या हो गया कि इंसान इनकी जान लेने पर उतारू है। वहीं इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते और प्यार को बॉलीवुड ने अपनी कई फिल्मों के जरिए बखूबी समझाया है। आज आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं।

हाथी मेरे साथी (Hathi Mere Saathi 1971)

जब इन बॉलीवुड फिल्मों में हाथी और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दिखाया गया, लोग रोक नहीं पाए अपने आंसू

Source - Youtube

साल 1971 में रिलीज हुई अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में हाथी और इंसान की दोस्ती का ऐसा नजराना पेश किया गया जिसे देखकर न जाने कितने लोगों के दिलों में इनके लिए प्यार जाग गया। राजू और उसके चार हाथियों की कहानी ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया। इस फिल्म के आखिरी गाने 'नफरत की दुनिया को छोड़कर' को सुनकर शायद ही ऐसा कोई हो जिसकी आँखें नम ना हुई हो। जानवरों और इंसान के रिश्ते पर बनाई गई ये सबसे बेहतरीन फिल्म है। जो सालों साल तक याद की जाएगी।

सफेद हाथी (Safed Haathi 1977)

जब इन बॉलीवुड फिल्मों में हाथी और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दिखाया गया, लोग रोक नहीं पाए अपने आंसू

Source - Alchetron

साल 1977 में बनी बच्चों की फिल्म 'सफेद हाथी' में एक बार फिर हाथी और इंसान के बीच की दोस्ती को दिखाया गया। अनाथ बच्चा अपने चाचा-चाची के साथ रहता है जिस पर वो अत्याचार करते हैं। बच्चे की दोस्ती एक हाथी से हो जाती है, जो उसे सोने का सिक्का देता है। लेकिन जब ये बात उस इलाके के राजा को पता चलती है तो वो लालच में उस हाथी को पकड़ने के लिए जाल बिछाता है। तपन दा द्वारा बनाई गई इस फिल्म ने एक बार फिर बता दिया था कि जानवर और इंसान के बीच एक अटूट रिश्ता है।

मैं और मेरा हाथी (Main Aur Mera Hathi 1981)

जब इन बॉलीवुड फिल्मों में हाथी और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दिखाया गया, लोग रोक नहीं पाए अपने आंसू

Source - Amazon

साल 1981 में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'मैं और मेरा हाथी' में ये बताया कि इंसान और हाथी की दोस्ती हमेशा से खास रही है। बचपन में मिथुन जिनका नाम फिल्म में राम है, एक हाथी पालते हैं जिसे वो लक्ष्मण बुलाते हैं। दोनों के बीच भाईयों की तरह प्यार होता है। राम पढ़ाई करने बाहर चला जाता है। इस दौरान गुंडे राम के पिता की हत्या कर देते हैं। बाद में राम और लक्ष्मण दोनों पिता की मौत का बदला लेते हैं।

दोस्त (Dost 1989)

जब इन बॉलीवुड फिल्मों में हाथी और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दिखाया गया, लोग रोक नहीं पाए अपने आंसू

Source - Youtube

साल 1989 में हाथी और इंसान के रिश्ते पर आधारित मिथुन चक्रवर्ती की एक और फिल्म आई, जिसका नाम था 'दोस्त'। इसमें मिथुन ने एक वन अधिकारी का किरदार निभाया जो जंगल में होने वाले अवैध कटान को रोकता है। इस दौरान वो मगरमच्छ के जबड़े में फंसे एक हाथी को बचाता है। इसका एहसान हाथी मिथुन के परिवार को गुंडों से बचाकर उतारता है।

जंगली (Junglee 2019)

जब इन बॉलीवुड फिल्मों में हाथी और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दिखाया गया, लोग रोक नहीं पाए अपने आंसू

Source - Youtube

साल 2019 में आई विद्युत जामवाल की बॉलीवुड फिल्म 'जंगली' में इंसान और हाथी के बीच उस रिश्ते को दिखाया गया जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। फिल्म की कहानी एक पशु चिकित्सक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के हाथी रिजर्व में वापस लौटता है, इस दौरान वो शिकारियों के रैकेट का सामना करता है और लड़कर अपने हाथियों को बचाता है।

जब इन बॉलीवुड फिल्मों में हाथी और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दिखाया गया, लोग रोक नहीं पाए अपने आंसू

Source - Socialnewsxyz

आपको बता दे, हाथी और इंसान के रिश्ते पर एक और फिल्म 2020 में रिलीज़ होने वाली थी। जिसमें अभिनेता राणा दग्गुबाती नज़र आएंगे। फिल्म का नाम है 'हाथी मेरे साथी'। फिल्म की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी के गलियारों को इंसानों द्वारा घेरे जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रेरित है। यह एक ऐसे शख्स (राणा द्वारा निभाया जाने वाला किरदार) की कहानी बयां करता है, जो अपनी अधिकतर जिंदगी जंगल में व्यतीत करता है और वन्य जीवों की रक्षा को ही अपना लक्ष्य बना लेता है। इरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अप्रैल 2020 में रिलीज़ होने वाली थी मगर लॉकडाउन के चलते फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट को टाल दिया गया है।

और पढ़ेंः एक्टर ज़ायेद खान की फिल्मों में वापसी, भारत-पाक युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान का निभाएंगे रोल, पढ़ें पूरी ख़बर

#Vidyut Jamwal #haathi mere saathi rana daggubati #haathi mere saathi cast #Haathi Mere Saathi #Safed Haathi #rana daggubati release date #rajesh khanna movie #hathi mere saathi songs #Main Aur Mera Hathi #keralaelephant news #kaadan #Junglee #Hathi Mere Saathi #elephat #elephant #Dost #bollywood reaction on pregnant elephant news #bollywood movies on elephant #bollywood films based on hathi #bollywood movies
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe