Ravindra Chandrasekaran marries Mahalakshmi : निर्माता रविंद्र चंद्रशेखर की शादी की फोटो देख आप भी कहेंगे 'रब ने बना दी जोड़ी'

author-image
By Richa Mishra
New Update
Ravindra Chandrasekaran marries Mahalakshmi : निर्माता रविंद्र चंद्रशेखर   की शादी की फोटो देख आप भी कहेंगे 'रब ने बना दी जोड़ी'

Tamil film producer Ravindar Chandrasekaran  marries famous actress Mahalakshmi : फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस महालक्ष्मी  (south  actress Mahalakshmi) शादी के बंधन में बंध गए हैं. परिवार के सदस्यों और दोस्तों के सामने दोनों ने सात फेरे लिए. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. यह एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी अनिल से हुई थी. उनका एक बेटा भी है. शादी के बाद विवाद होने के कारण एक्ट्रेस ने उनसे तलाक ले लीं, रवींद्र के रूप में उन्हें अब हमसफर मिल गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की मुलाकात फिल्म  'विदियुम वरई काथिरु' के दौरान हुई थी. इस फिल्म ने दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ा दी. शादी की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अपने जीवन में आपको पाकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. आपने मेरी जिदंगी अपने प्यार से भर दी. लव यू अम्मू.'  

https://www.instagram.com/p/Ch9UsPsP1Nk/?utm_source=ig_web_copy_link

महालक्ष्मी ने 'वाणी रानी' 'चेल्लामय', 'ऑफिस', 'अरसी', 'थिरु मंगलम', 'यामिरुक्का बयामेन' और केलाडी कनमनी जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. 

बॉलीवुड की सभी ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.

Read Mayapuri English News Here

Latest Stories