चंद्रमुखी चौटाला लौट आई है सोनी सब पर! कविता कौशिक शो ‘मैडम सर’ में नजर आयेंगी अपने पुराने अवतार में

New Update
चंद्रमुखी चौटाला लौट आई है सोनी सब पर! कविता कौशिक शो ‘मैडम सर’ में नजर आयेंगी अपने पुराने अवतार में

सोनी सब अपने शो ‘मैडम सर’ में एक और दमदार कहानी के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिये तैयार है। महिला पुलिस थाना में जल्‍द ही एक बहादुर और निडर पुलिसकर्मी आने वाली है, जिसका नाम है- चंद्रमुखी चौटाला। इस किरदार को लोकप्रिय अभिनेत्री कविता कौशिक निभायेंगी और वह महिला पुलिस थाना की हेड बनकर आई हैं। कविता कौशिक के चंद्रमुखी चौटाला वाले किरदार ने देश भर के दर्शकों का दिल जीता है और वह इतने सालों बाद भी दर्शकों की चहेती बनी हुई है।

चंद्रमुखी चौटाला ‘मैडम सर’ में महिला पुलिस थाना की हेड बनकर क्‍यों आई है? दूसरे पुलिस अधिकारियों के साथ उसका ताल-मेल कैसा होगा?

publive-image

कविता कौशिक ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुये कहा, “मैडम सर’ में चंद्रमुखी चौटाला का फिर से किरदार निभाने को लेकर दर्शकों से जो प्रतिसाद मुझे मिला है, उससे मैं बेहद खुश हूं। वह बहुत प्‍यारी है। मैं बहुत खुशकिस्‍मत हूं कि मुझे इस प्रतिष्ठित किरदार को निभाने का मौका मिला और मुझे लगता है कि लोग उसकी वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मुझे लगता है कि पुलिस वाले और जासूस का किरदार निभाना मेरी खासियत है और मुझे ऐक्‍शन एवं कॉमेडी करने में बहुत मजा आता है। हम ‘मैडम सर’ में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार को लाने के लिये काफी समय से बातचीत कर रहे थे। हम सोच रहे थे कि इसकी कहानी में इस किरदार का कैमियो कैसे कराया जा सकता है। चंद्रमुखी की वापसी के लिये यह समय बिल्‍कुल सही लग रहा है और शो में चौटाला के लौटने के कारण को राइटर्स ने बेहद खूबसूरती से लिखा है। शूटिंग के समय मुझे बहुत मजा आया और यहां पर सभी के साथ मेरा एक गहरा रिश्‍ता बन गया है। इन यादों को मैं जीवन भर संजो कर रखूंगी।‘’

publive-image

देखते रहियेमैडम सर’, सोमवार से शनिवार, रात 10:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!

Latest Stories