चंद्रमुखी चौटाला लौट आई है सोनी सब पर! कविता कौशिक शो ‘मैडम सर’ में नजर आयेंगी अपने पुराने अवतार में
सोनी सब अपने शो ‘मैडम सर’ में एक और दमदार कहानी के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिये तैयार है। महिला पुलिस थाना में जल्द ही एक बहादुर और निडर पुलिसकर्मी आने वाली है, जिसका नाम है- चंद्रमुखी चौटाला। इस किरदार को लोकप्रिय अभिनेत्री कविता कौशिक निभायेंगी