इस एक्टर से ब्रेकअप के बाद Dimple Kapadia को मिला था Rajesh का सहारा Rajesh Khanna Dimple Kapadia: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (rajesh khanna) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं अपने दौर में राजेश खन्ना के पीछे लडकियां भी उनकी दीवानी थी. वैसे तो राजेश खन्ना का नाम उनकी बहुत सी ही... By Preeti Shukla 08 Jun 2024 in गपशप New Update Follow Us शेयर Rajesh Khanna Dimple Kapadia: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (rajesh khanna) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं अपने दौर में राजेश खन्ना के पीछे लडकियां भी उनकी दीवानी थी. वैसे तो राजेश खन्ना का नाम उनकी बहुत सी हीरोइन के साथ जोड़ा जाता रहा था. लेकिन आज हम बात करने जा रहे डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की लव स्टोरी के बारे में. अहमदाबाद में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात आपको बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की मुलाक़ात फिल्मो में आने से पहले ही हो गई थी. दरअसल राजेश खन्ना अहमदाबाद एक इवेंट के लिए गए थे. इवेंट था नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में.राजेश खन्ना नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में बतौर चीफ गेस्टमौजूद थे. मौके से डिंपल कपाड़िया भी वहां मौजूद थी. वहीं दोनों ने पहली बार एक दुसरे को देखा था. पार्टी में मिलने के बाद बढ़ी नजदीकियां ऐसा माना जाता है कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान फिर से हुई. पार्टी में राजेश खन्ना ने जब डिंपल कपाड़िया को देखा तो उन्हें वहीं दिल दे बैठे थे. दोनों के बीच बातों का सिलसिला वही से होना शुरू हुआ. साथ ही राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया की खूबसूरती के भी कायल हो गए थे. उसी समय डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'बॉबी' रिलीज़ हुई थी. अफवाह उस समय ऐसी भी आ रही थी कि ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया उन दिनों ऋषि कपूर को डेट कर रही थी लेकिन दोनों का फिल्म के दौरान ही ब्रेकअप हो गया था. डिंपल कपाड़िया के ब्रेकअप के तुरंत बाद किया था प्रपोज़ लेकिन जैसे ही राजेश खन्ना को पता चला कि ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया का ब्रेकअप हो गया है. राजेश खन्ना ने तुरंत ही डिंपल कपाड़िया को प्रपोज़ कर दिया था. राजेश खन्ना ने जब डिंपल को प्रपोज़ किया उस समय डिंपल की उम्र 16 साल थी वहीं राजेश खन्ना 32 साल के हो चुके थे. लेकिन दोनों के बीच उम्र कभी बाधा नहीं बनी. राजेश खन्ना के लिए छोड़ दिया था स्टारडम राजेश खन्ना के साथ शादी को लेकर डिंपल कपाड़िया कहती हैं " ''राजेश खन्ना से शादी करना मेरे लिए सबसे बड़ा ईश्वर का उपहार था. मुझे नहीं लगता कि मेरी सफलता इस सुपरस्टार से शादी करने के लिए उतनी ही अधिक थी. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी, यह सपना सच होने जैसा था." इसके आगे डिंपल बताती हैं "'मेरी शादी हुई थी तब मैं सिर्फ सोलह साल की थी.मुझे अपने पारिवारिक जीवन की खातिर स्टारडम छोड़ने का कोई अफसोस नहीं था. मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे अच्छी अवधि थी.'' Tags : DIMPLE KAPADIA BIRTHDAY | Rishi Kapoor and Dimple Kapadia | lesser known about Rajesh Khanna | dimple kapadiya or rajesh khanna marriage pics | dimple kapadiya or rajesh khanna | about Rajesh Khanna Read More: सनी देओल ने फैंस के साथ नया लुक किया शेयर,शुरू हुई नई फिल्म की तैयारी? रणवीर सिंह से नज़र नहीं हटती दीपिका की?शेयर किया दिलचस्प वीडियो स्वर्ण पदकों पर कपिल शर्मा ने पूछा सवाल,सानिया मिर्ज़ा हुई नाराज़? अश्वत्थामा बन कल्कि 2898 के पोस्टर में अमिताभ युद्ध के लिए हुए तैयार #Rajesh Khanna #dimple Kapadia #about Rajesh Khanna #dimple kapadiya or rajesh khanna #dimple kapadiya or rajesh khanna marriage pics #lesser known about Rajesh Khanna #Rishi Kapoor and Dimple Kapadia #DIMPLE KAPADIA BIRTHDAY हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article