/mayapuri/media/post_banners/38d394e1dd488f3fbdd4a1c30b9a2d5ae005d61e27934fbcdfb023d0884474f1.png)
जितनी तेज़ी से कोरोना केसेज़ बढ़ रहे थे अब उतनी ही होड़ कोरोना वैक्सीन लाने वाली कम्पनीज़ के बीच मची हुई है. जहाँ विश्व की सबसे बड़ी अमेरिका बेस्ड दवा कम्पनी pfizer ने अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडन को अपनी पहली वैक्सीन लगाई, वहीं लोगों ने इसमें भी भारतीय क्रिकेट टीम का मज़ाक बनाना शुरु कर दिया।
President-elect Joe Biden receives his first dose of the coronavirus vaccine at ChristianaCare Christiana Hospital in Newark, Delaware. (AP)ये बैट से निकला कुछ नहीं पकड़ सकते
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद प्रशंसकों ने भारतीय टीम का मज़ाक बनाना शुरु कर दिया है. सोशल मिडिया पर कइयों ने कहा कि 'सब अपनी-अपनी चाय ठंडी नहीं होने देना चाहते थे इसलिए जल्दी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए'
कुछ ने ये भी ताना जड़ा कि 'दसों भारतीय बल्लेबाजों के स्कोर्स को मिला लो तो दस अंकों का किसी का मोबाइल नंबर बन जाता है' ज्ञात हो कि भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन ज़रूर बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में 36 रन पर पूरी टीम सिमट गयी थी. /mayapuri/media/post_attachments/0741ce8c332bc82187e54d19034392c7a32de4783c1bc969153a155abccd4936.jpg)
इसी में एक शख्स ने लिखा कि भारतीय टीम को वैक्सीन की कोई ज़रुरत नहीं है, 'बैट' से निकला कुछ भी इनकी पकड़ में नहीं आने वाला. यहाँ खेलने वाले बल्ले और चमगादड़ दोनों के लिए ही एक ही शब्द का प्रयोग किया गया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग करते वक़्त 3 कैच छोड़े थे जो उनकी हार का मुख्य कारण बने थे.
अमिताभ और अभिषेक बच्चन को नहीं मिल सकती है कोरोना वैक्सीन
Amitabh-Abhishek-Bachchan from instagramबॉलीवुड की बात करूँ तो सलमान-शाहरुख़-आमिर खान और इनके जैसे हर उस एक्टर को वैक्सीन प्राथमिकता पर उपलब्ध होगी जिसकी उम्र पचास से पार हो चुकी है लेकिन अमिताभ बच्चन और अभिषेक को वैक्सीन नहीं मिलेगी। नहीं नहीं इसका कोई राजनितिक कारण नहीं है बल्कि इसकी वजह ये है कि ये दोनों ही कोरोना से रिकवर हो चुके हैं और इनके शरीर में एंटीबाडी बन चुकी है. जो भी कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुका है उन्हें कम्पनी वैक्सीन लगाने की सलाह नहीं दे रही है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)