/mayapuri/media/post_banners/f5546c6ec79a1412ebe9bd3b8ecb5a74a684823e50ee99c88c03b843defc64f4.jpeg)
ज़ी टीवी का शो ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ अपनी दिलचस्प और रोमांचक कहानी के साथ अपनी शुरुआत से ही दर्शकों में भारी उत्सुकता जगा रहा है। इस शो में क्रिशा चतुर्वेदी (अंजलि तत्रारी) और देवराज सिंह राठौर (अविनेश रेखी) की बेमिसाल और रहस्यमय प्रेम कहानी दिखाई जा रही है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/ecc590641a1689a53eecb184554c3797ceb8343d22d5bcf76cd12d5143351d39.jpeg)
इस शो में प्रमुख भूमिका निभा रहे एक्टर अविनेश रेखी न सिर्फ अपनी मजबूत फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने व्यक्तिगत जीवन को निजी रखने के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं। हालांकि एक दिलचस्प चर्चा के दौरान उन्होंने यह राज खोला कि क्यों उनके लिए अपने निजी और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक लड़की को डेट किया था और वो भी स्कूल में! वो लड़की है रायसा नंदा रेखी, जो अब उनके दो प्यारे बच्चों की मां है।
/mayapuri/media/post_attachments/e1233e898b7538602bb7a172dd17d52b019da3471ba3ea6ecaf2a032eeddb153.jpeg)
अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखने को लेकर अविनेश ने कहा, 'मैं भले ही इस शो में एक एंग्री यंग मैन का किरदार निभा रहा हूं, लेकिन मैं पूरी तरह से फैमिली मैन हूं। मुझे अपनी फैमिली को पब्लिक में दिखाना पसंद नहीं है और जब मैं उनके साथ होता हूं, तो मैं किसी तरह की पब्लिसिटी को बढ़ावा भी नहीं देता और ना ही मैं उस तरह का इंसान हूं जैसा लोग मुझे समझते हैं। मैं अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में बहुत कम बोलता हूं, जिससे मुझे अपने पेशेवर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलती है। टीवी इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त नहीं है, उनमें से अधिकांश तो मेरी पत्नी के दोस्त हैं। जब भी वक्त मिलता है, मैं अपनी फैमिली को गेट-टुगेदर के लिए ले जाता हूं। मेरे पास जितना भी वक्त होता है, मैं उसे अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करता हूं।'
/mayapuri/media/post_attachments/3446faba74f3e021c37a016a949ad30e12ef8bc72320c92be6e07f6b9056219d.jpeg)
अविनेश आगे बताते हैं, 'मैं दो बच्चों का बाप हूं - एक बेटा और एक बेटी। मैं हमेशा अपने बेटे के लिए एक दोस्त की तरह रहा हूं और अपनी बेटी के लिए उसका पहला क्रश। मैं हमेशा वन-वुमन मैन रहा हूं। जब मैं 15 साल का था, तब से ही मेरी पत्नी और मैं साथ में हैं। वो मेरी इकलौती गर्लफ्रेंड है। तो मैं अपने रिश्ते को लेकर इतना भावुक हूं। वो पहली लड़की थी, जिसके साथ मेरा रिश्ता है।'
/mayapuri/media/post_attachments/375203959694a781f8cc4b9a52aa8fc2de473a4b80a2bc537cfe98415aff0509.jpeg)
वैसे, है ना ये एक प्यारा रिश्ता?
जहां क्रिशा और देवराज धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ रहे हैं, वहीं आने वाले एपिसोड्स में आप जबर्दस्त ड्रामा देखने के लिए इंतजार कीजिए।
क्या ये उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत है? या फिर क्रिशा को माया बनाने की देवराज की जिद उन्हें एक-दूसरे से अलग कर देगी?
/mayapuri/media/post_attachments/c3bb6adee1122b92da8c4cc023cd7beacdde971ed65cb826750e634a955e72fa.jpeg)
जानने के लिए देखिए ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।
/mayapuri/media/post_attachments/e0cbfb5a6f231582c311a1675a3e67b2058a4c47ccc9df230b31cbce182be832.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)