'तेरे बिना जिया जाए ना' के अविनेश रेखी बताते हैं, "जब मैं 15 साल का था तब से मैं और मेरी पत्नी साथ हंै, वही मेरी इकलौती गर्लफ्रेंड है"
ज़ी टीवी का शो ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ अपनी दिलचस्प और रोमांचक कहानी के साथ अपनी शुरुआत से ही दर्शकों में भारी उत्सुकता जगा रहा है। इस शो में क्रिशा चतुर्वेदी (अंजलि तत्रारी) और देवराज सिंह राठौर (अविनेश रेखी) की बेमिसाल और रहस्यमय प्रेम कहानी दिखाई जा रही