फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड हो या हॉलीवुड इन दिनों एक्ट्रेस यौन शोषण के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रख रही हैं। महिलाओं के लिए चलाए गए कैंपेन #METOO के तहत एक्ट्रेस अपने साथ हुई हर घटना को लोगों के सामने शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का खुलासा किया है।
67 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी ईरानी ने बताया कि 6 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि, फिल्म 'हम पंछी एक डाल के' की शूटिंग के दौरान उनके साथ रेप हुआ था। रेप करने वाला उनकी जान पहचान वाला शख्स था। रेप के बाद वो हमेशा उन्हें इस बात को छिपाने की और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी देता रहा।
डेजी ईरानी ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब वो 15 साल की थीं तो उनकी मां ने एक फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ उन्हें अकेला छोड़ दिया था। वो प्रोड्यूसर बार-बार उनके शरीर को गलत तरीके से छू रहा था।
सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां जितनी चकाचौंध है उसके पीछे उतने ही घने अंधेरे भी हैं। ऐसा नहीं है कि ये सब केवल आज से हो रहा है बल्कि आज से 60 साल पहले के हालात भी ऐसे ही थी। आइए आपको बताते हैं फिल्म और टीवी की कुछ और एक्ट्रेस के बारे में जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। ऐश्वर्या पर हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइंस्टीन की बुरी नजर थी। ऐश्वर्या की मैनेजर ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि हार्वे, ऐश्वर्या पर गलत नजर रखता था और एक बार हार्वे ने उनसे पूछा था कि वो ऐश्वर्या को अकेले छोड़ने का क्या लेंगी।
कंगना रनौत
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने खुलासा किया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें भी शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ा था। कंगना ने बताया कि ‘मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं किसी जाल में फंस चुकी हूं। कंगना ने आगे कहा कि, वो शख्स फिल्म इंडस्ट्री से ही था, लेकिन उन्होंने उसका नाम बताने से इनकार कर दिया।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी इन सबसे गुजरना पड़ा था। इस कारण प्रियंका को भी 10 बड़ी फिल्में गंवानी पड़ीं। प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने खुद इस बात का खुलासा किया था।
राधिक आप्टे
एक्ट्रेस राधिक आप्टे भी अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना का जिक्र कर चुकी हैं। राधिका ने बताया कि फिल्ममेकर के साथ सोने की शर्त पर उन्हें एक्टिंग का रोल ऑफर किया गया था। एक्ट्रेस ने उस रोल को करने से मना कर दिया था। राधिका ने बताया कि फिल्म 'देव डी' के लिए उन्हें फोन पर अश्लील बातें भी करनी पड़ी थीं।
ऋचा चड्ढा
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को शादीशुदा एक्टर्स और क्रिकेटर्स के साथ डेट पर जाने के लिए कहा जाता है। उन्हें कहा जाता है कि इससे उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। एक इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि, जब वो न्यूकमर थीं तो उन्हें भी ऐसा करने की सलाह दी गई थी, ताकि वो कम से कम वक्त में ज्यादा सफलता हासिल कर सकें, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था।
स्वरा भास्कर
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस मुद्दे पर आवाज उठा चुकी हैं। स्वरा ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे। मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्टर के कमरे में जाने को कहा गया। पहले ही हफ्ते में वो प्यार और आपत्तिजनक बातें करने लगा और एक रात वो शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने को कहने लगा। जो बेहद डरावना था।'
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी ने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पर आरोप लगाया था कि फिल्म 'चाइना गेट' की शूटिंग के दौरान उन्होंने ममता से सेक्सुअल फेवर मांगा था। जब ममता ने मना कर दिया तो फिल्म से उनका रोल काट दिया गया था।
कल्कि कोचलीन
कल्कि कोचलीन भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि 'मैं बहुत बार ऐसे सिचुएशन में फंस चुकी हूं लेकिन मैं अपनी समझदारी से हमेशा बाहर निकल जाती हूं'।
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। पायल ने बताया कि मैंने 'शंघाई' के लिए ऑडिशन दिया था। तब दिबाकर ने मुझे अपने घर बुलाया और मेरा टॉप ऊपर करने के लिए कहा। उसके बाद दिबाकर ने कहा कि'पायल ये सब इसलिए कर रही हैं क्योंकि मैंने उन्हें शंघाई में रोल नहीं दिया था'।
टिस्का चोपड़ा
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उनके मुताबिक एक बार कैसेनोवा इमेज के डायरेक्टर ने उन्हें साइन किया। एक दिन डायरेक्टर ने उनको रात में अपने कमरे में डिनर करने और फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने को बुलाया। इसके बाद वो खुद बुके और चॉकलेट्स लेकर उनके रूम में आ गया। हालांकि इस मामले को उन्होंने काफी अच्छे से निपटाकर खुद को बचाया।
सुरवीन चावला
टीवी शो 'कहीं तो होगा' से छोटे पर्दे पर नजर आने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से लड़ना पड़ा था।
दिव्यांका त्रिपाठी
टेलीविजन की क्वीन दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि वो भी इसका शिकार हो चुकी हैं। दिव्यांका ने कहा कि 'ऐसी चीजें होती रहती हैं लेकिन इससे बचने के लिए हर लड़की को अपने सिक्स सेंस का इत्तेमाल करना चाहिए। केवल उन लोगों पर विश्वास करें जिन पर दिल करें। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है लेकिन मैंने उस वक्त सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की सुनी और ऐसे लोगों से दूरी बना ली।'
शिल्पा शिंदे
फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने शो के निर्माता संजय कोहली पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। शिल्पा के मुताबिक, संजय ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और सेक्स की डिमांड भी की।
सुलगना चटर्जी
टीवी एक्ट्रेस सुलगना चटर्जी ने कुछ समय पहले ही अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के मामले को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने ऐसे ऑफर देने की कोशिश की। उन्होंने ये ऑफर एक एजेंट के जरिए दिया था। जिसमें उनके साथ शूटिंग के बाद कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही गई थी।
परिधि शर्मा
फेमस टीवी शो 'जोधा अकबर' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने शो के डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उनके अनुसार संतराम वर्मा ने शूटिंग के दौरान उनका यौन शोषण किया था।
नियति जोशी
टीवी एक्ट्रेस नियति जोशी ने भी कास्टिंग काउच का सामना किया। उन्होंने बताया, एक नामी प्रोडक्शन कंपनी के प्रोड्यूसर ने मुझ पर काम देने के बदले अपनी कुछ शर्तें थोपनी चाही थीं। उसने कॉम्प्रोमाइज करने को कहा, जिसके लिए मैंने मना कर दिया। मैंने तय किया था कि किसी भी सूरत में मुझे खुद को गिरने नहीं देना है।
हर्षाली जाइन
ऐसा ही कुछ हुआ मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हर्षाली जाइन के साथ। जिनकी कास्टिंग काउच की कहानी सुनकर शायद आप हैरान रह जाएंगे। हर्षाली ने बताया कि एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में रोल देने के लिए अप्रोच किया और कहा कि फिल्म में रोल के लिए तुम्हें कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। वो बार-बार उन्हें रात को फोन करके परेशान भी करता था।
जेनिफर लोपेज
यहां तक कि हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। उनकी पहली फिल्म के दौरान ही उनपर कास्टिंग काउच का दबाव डाला गया था। उन्होंने बताया कि, ‘जब वो अपनी पहली फिल्म के लिए एक डायरेक्टर से मिली थीं तो उसने उनसे अर्धनग्न होने को कहा था। लेकिन ऐसा करने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया था'।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>