राजीव खंडेलवाल ने अपना #MeToo का अनुभव शेयर करते हुए कहा - एक डायरेक्टर ने उनका फायदा उठाना चाहा
राजीव खंडेलवाल ने कहा MeToo का शिकार होते-होते बचा... 'टॉप डायरेक्टर ने कमरे में चलने को कहा था' बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से एक्ट्रेस और एक्टर कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। इन कलाकारों ने बहुत बार अपने साथ हुई घटना के बारे में खुलकर बताया।