स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग में रुची रखने वाली अनुजा साठे के दिल में कहीं से कहीं तक नहीं था कि वो आगे चलकर ओटीटी स्क्रीन पर इतनी पसंद की जायेंगी। परमाणु, ब्लैकमेल, तम्मना, आदि कई शोज़ और फिल्म्स कर चुकी अनुजा अब फिर एक बार एमएक्स प्लेयर की आगामी वेब सीरीज़ एक थी बेगम 2 में नायिका का रोल निभाती नज़र आने वाली हैं, पेश है उनसे हुई मुख़्तसर सी बात के कुछ काबिल-ए-गौर अंश – सिद्धार्थ अरोड़ा ‘सहर’
अपने बारे में बताइए, एक्टिंग की तरफ आपका रुझान कैसे आया?आप की अबतक की जर्नी कैसी रही?
एक्टिंग जर्नी मेरी बहुत इंटरेस्टिंग रही, मैं पूने की रहने वाली हूँ। वहीं पली बढ़ी हूँ। जब मैं कॉलेज में थी तब थिएटर बहुत करती थी, इंटरकॉलेज एक कॉम्पीटीशन भी किया था और ऐसे कई मौको पर थिएटर किया करती थी, मैंने कुछ मराठी प्ले भी किए। लेकिन तबतक कुछ ऐसा फाइनल नहीं था कि मुझे एक्टिंग ही करनी है। मेरे कॉलेज खत्म होने के पहले ही मुझे एक मराठी सीरियल ‘अग्निहोत्र’ का ऑफर मिला। ये शो पूने में ही शूट हो रहा था। ये 2008 की बात है, तब सिर्फ करने के लिए कर लिया था क्योंकि मुझे अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन भी करनी थी इसलिए एक्टिंग को लेकर इतनी सीरियस नहीं थी। फिर मुझे एक और मराठी शो मिला लेकिन उसकी शूटिंग मुम्बई में होनी थी। तभी मैंने सोचा कि मैं फुल फ्लेज़ एक्टिंग के लिए ख़ुद को 2 साल दे सकती हूँ।
तो ऐसे समझिए कि मैं 11 साल पहले मुंबई शिफ्ट हुई फिर एक के एक मराठी शोज़ मिलते रहे और मैं करती रही। ये सिलसिला कोई 6 साल चला। फिर मुझे 2015 में मुझे एक स्टार प्लस का शो मिला ‘तमन्ना’, फिर पेशवा बाजीराव भी किया। इसके बाद कहीं न कहीं कोई न कोई हिन्दी शो मिलता ही रहा। मैंने इरफ़ान जी के साथ ब्लैकमेल में भी काम किया, जॉन अब्राहम के साथ परमाणु में मेरा अच्छा रोल था। फिर एक थी बेगम से मुलाकात हो गयी।
जैसी आपकी आने वाली वेब सीरीज़ है ‘एक थी बेगम’, ऐसी वीमेन सेंट्रिक सीरीज़ कम ही बनती हैं, तो इसमें काम करना, वो भी एक लीड कलाकार के तौर पर, कितना चलेंजिंग रहा?
सिर्फ इस सीरीज़ की बात करें तो ये बहुत ही चेलेंजिंग रोल था मेरे लिए। लेकिन ओवरआल तो मैं अपना बहुत अच्छा नसीब मानती हूँ कि मुझे जो भी करैक्टर मिला वो बिल्कुल हट के मिला। डेली सोप तमन्ना में भी मेरा करैक्टर बिल्कुल अलग था। वो फिमेल क्रिकेटर पर बेस्ड था, पेशवा बाजीराव भी हिस्टोरिकल ड्रामा था। तो टिपिकल कुछ मिला ही नहीं। एक थी बेगम की बात करूँ तो अंडरवर्ल्ड आलरेडी बहुत मेल डोमीनेटिंग रहा है। इसमें जो भी कहानियाँ पढ़ी या किसी ने सुनाई हैं, वो मेल डॉन्स के बारे में ही पढ़ी है लेकिन उस समय कुछ औरतें भी थीं जो बहुत ज़्यादा पॉवरफुल थीं, लेकिन उनका ज़िक्र बहुत कम लोग ही करते हैं। ऐसी कोई कहानी किसी भी एक्टर के सामने आए तो वो बहुत भाग्यशाली है। अच्छा लगा मुझे जब ऐसे करैक्टर की स्टोरी मेरे सामने आई, मैंने तुरंत हाँ कर दी। लेकिन इस करैक्टर को प्ले करना ईज़ी नहीं था, क्योंकि इस करैक्टर के कई शेड्स हैं। पहले जो अशरफ का करैक्टर था वो एक आम भारतीय लड़की जैसा ही था लेकिन अशरफ का सपना में जो ट्रांजीशन था, ख़ासकर वो बार डांसर वाला पार्ट, वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि मैंने कभी उस तरह ही ज़िन्दगी दूर से भी नहीं देखी थी, वो नौबत ही नहीं आई थी।
लेकिन फिर मैंने ये बात हमारे डायरेक्टर को ये बात बताई तो वह हमारी टीम को एक बार में ले गये, वहाँ मैंने कुछ बार डांसर को देखा। उनसे बात भी की, तो वो बात करना मुझे इमोशनली बहुत टच कर गया। उन लड़कियों को देख मुझे यही लगा कि मैं बहुत ग्रेटफुल हूँ कि मुझे ये लाइफ मिली, मेरे पेरेंट्स ने इतनी अच्छी लाइफ दी। बाकी एक प्यार करने वाली लड़की से एक खूंखार बदला लेने को आतुर लड़की में जो करैक्टर की कायापलट थी वो करने में मुझे ज़रा मुश्किल हुई पर मेरे क्रू ने मेरा बहुत साथ दिया।
क्या आपकी फैमिली ने कभी आपके इस रोल के लिए कोई आपत्ति जताई?
जी बिल्कुल भी नहीं, मुझे फैमिली का फुल सपोर्ट मिला। मैं फिर से कहती हूँ कि मैं ग्रेटफुल हूँ, मेरे हसबैंड, सौरभ गोखले भी एक्टर हैं, तो वो समझते ही हैं, फिर माँ पापा की तरफ से भी कभी रोका टोका नहीं गया कि या क्यों कर रही हो या वो मत करो। हाँ, उन्हें कुछ बुरा लगता है तो वो बता देते हैं, कुछ अच्छा लगता है तो उसकी तारीफ भी करते हैं। मेरी फैमिली मेरी बेस्ट क्रिटिक है।
एक थी बेगम 2 में पिछले पार्ट से अलग और नया क्या-क्या है?
इस बार हम स्टोरी लाइन को और क्रिएटिव स्टाइल में आगे ले गये हैं। लोकेशन्स भी नई यूज़ हुई हैं। रेवेंज तो बेस लाइन है इस स्टोरी की इसलिए रेवेंज फैक्टर तो है ही, पर उसके अलावा इसमें बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं जो ऑडियंस को बहुत पसंद आयेंगे। इस बार एक्शन भी पिछली बार से ज़्यादा है और कुछ नए करैक्टर्स भी एड हुए हैं।
आप दूसरे सीज़न के बारे में दर्शकों के लिए कोई मेसेज देना चाहेंगी?
सिद्धार्थ मैं यही कहूँगी कि सबसे पहले तो ऑडियंस का शुक्रिया जो उन्होंने सीज़न वन को इतना प्यार दिया, दूसरा ये कि अगर उन्हें सीज़न वन पसंद आया है तो सीज़न 2 डेफिनेटली पसंद आयेगा क्योंकि इस बार एक्शन, इमोशन्स, ड्रामा और ट्विस्टस सब पिछली बार से बढ़कर है।
बहुत बहुत शुक्रिया आपका अनुजा, मैं विश करता हूँ कि आपकी वेब सीरीज़ एक थी बेगम का सीज़न 2 पहले सीजन से भी ज़्यादा दर्शक देखें और इसे ख़ूब ख़ूब पसंद करें।
देखिए 30 सितम्बर से एक थी बेगम 2 के आल एपिसोड्स बिल्कुल फ्री, सिर्फ और सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर